स्वास्थ्य महकमा मरघट पर भी लगा देता हैं बूस्टर डोज।
4 माह पूर्व स्वर्गवास हुई आशा देवी को स्वास्थ्य महकमे ने बूस्टर डोज में जिंदा दिखाकर 24/062022 को सफलतापूर्वक आपको डोज लगा दी गई है।
जबकि आशा देवी पत्नी स्वर्गीय जीतेंद्र जौहरी की मृत्यु 17 फरवरी 2022 को हो चुकी है।
वाह रे वाह स्वास्थ्य महकमा लगा देते हैं खानापूर्ति करने के लिए झूठी रिपोर्ट।
सहसवान स्वर्गीय आशा देवी पत्नी स्वर्गीय जीतेंद्र जौहरी जो अब इस दुनिया में नहीं है लेकिन स्वास्थ्य विभाग ने आशा देवी को बूस्टर डोज दिनांक 24/06/20-22 समय 5:42 पर मैसेज आता है कि आपका वैक्सीनेशन सफलतापूर्वक हो गया है
वाह रे वाह स्वास्थ्य महकमा आपको बताते चलें जबकि श्रीमती आशा देवी की मृत्यु 17 फरवरी 2022 को अपने निवास स्थान मोहल्ला अकबराबाद में हो चुका है
उसके बाद 4 माह बाद स्वास्थ्य महकमा मृतक को जीवित दर्शा कर पोर्टल पर झूठी रिपोर्ट लगाकर मृतक को जीवित घोषित कर दिया जिसको लेकर लोगों में एक चर्चा का विषय बनकर रह गया है।