संपादक सुमित कुमार
11 महिलाओं की हत्या के मामले में तीन संदिग्धों के स्केच जारी, सिलसिलेवार तरीके से हुई थीं वारदात
बरेली के शाही और शीशगढ़ इलाके में पिछले साल से अब तक 11 महिलाओं की हत्या हो चुकी है। एक ही तरीके से साड़ी या चुनरी से गला कसकर महिलाओं की हत्या से जिले में सीरियल किलर का डर पैदा हो गया था। एसएसपी ने इन मामलों में जांच के आधार पर संदिग्धों के स्केच बनवाकर जारी किए हैं
बरेली के शाही थाना क्षेत्र में महिलाओं की सिलसिलेवार हत्या के मामले का खुलासा अटका हुआ है। अब एसएसपी के निर्देश पर तीन संदिग्धों के स्केच जारी किए गए हैं। थाना शाही और शीशगढ़ क्षेत्रों में पिछले साल से अब तक 11 महिलाओं की हत्या हो चुकी है। अधिकतर महिलाओं के गले में फंदा कसा मिला था।
सिलसिलेवार तरीके से हुई महिलाओं की हत्या के मामले पुलिस के लिए आज भी सिरदर्द बने हुए हैं। इनमें से कुछ खुलासे करके पुलिस आरोपियों को जेल भेज चुकी है। बावजूद, एक ही तरीके से साड़ी या चुनरी से गला कसकर महिलाओं की हत्या का सिलसिला थमा नहीं। पुलिस की गांवों में ज्यादा सक्रियता से कुछ समय के लिए इस पर विराम जरूर लग जाता है।
एसपी दक्षिणी मानुष पारीक ने बताया कि क्षेत्र में पूर्व में मिले महिलाओं के शव के संबंध में हुई छानबीन व आसपास के लोगों से मिली जानकारी के बाद तीन संदिग्धों के स्केच जारी किए गए हैं। इस हुलिये के संदिग्ध लोगों की पहचान करने वाले का नाम गोपनीय रखा जाएगा। इससे जुड़ी सूचना उनके, सीओ या एसओ शाही के मोबाइल पर कॉल करके दी जा सकती है।
चार लोगों पर पत्नी की हत्या का आरोप लगाकर की शिकायत
शाही थाना क्षेत्र में बुझिया जागीर में हुए अनीता देवी हत्याकांड का पुलिस अब तक खुलासा नहीं कर सकी है। अब मृतका के पति सोमपाल ने गांव के चार लोगों पर पत्नी की हत्या का आरोप लगाते हुए
एसएसपी से शिकायत की है। आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई न होने पर गांव छोड़ने की धमकी दी है। सोमपाल का कहना है कि वह अनुसूचित जाति का है। वह जिस मकान में रह रहा है, वह पट्टे पर मिला था।
मकान पर आरोपियों ने मुकदमा दायर किया था। वह यह मुकदमा जीत चुका है। इसके बाद से आरोपी रंजिश रखते हैं। शायद इसी वजह से उन्होंने पत्नी की हत्या की है।