शत -प्रतिशत उपस्थित होने वाले स्कूली बच्चे हुए सम्मानित
*संवाददाता : सर्वेश कुमार गुप्ता*
*नेशनल 24 लाइव न्यूज़ जनपद। बदायूं।* बिसौली।कंपोजिट विद्यालय हरार्रयपुर में श्याम सेवादार परिवार की ओर से स्कूल में शत प्रतिशत उपस्थित छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया
गया।श्री श्याम सेवादार परिवार के डॉक्टर गुंजन गुप्ता ,धर्मेंद्र बाष्णेय, चितरंजन गुप्ता, पुलकित बाष्णेय ,गोपाल कृष्ण, डॉक्टर अनुज बाष्णेय, एवं पियूष मुरारी बाष्णेय आदि ने विद्यालय आकर जुलाई
माह में उपस्थित रहे 80 छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया। बच्चे सम्मान पाकर बहुत खुश थे।
डॉक्टर गुंजन गुप्ता ने उन बच्चों को भी प्रोत्साहित किया ।जो किसी कारण वश यह उपस्थित पुरस्कार लेने से वंचित रह
जाते हैं ।श्री गुंजन ने बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की ।चितरंजन गुप्ता ने अपने विचार व्यक्त किये ।विद्यालय के प्रधानाध्यापक कुंवरसेन ने सभी