सड़क किनारे खडे युवकों को तेज रफ्तार आ रही कार ने मारी टक्कर, घायल

Notification

×

All labels

All Category

All labels

सड़क किनारे खडे युवकों को तेज रफ्तार आ रही कार ने मारी टक्कर, घायल

Tuesday, October 8, 2024 | October 08, 2024 Last Updated 2024-10-09T03:28:20Z
    Share
 प्रभारी निरीक्षक  थाना मीरगंज जनपद बरेली महोदय निवेदन है कि प्रार्थिनी ग्राम ठिरिया खुर्द थाना मीरगंज जिला बरेली की निवासी है।

प्रार्थिनी के पति ऐवरन कुमार S/O परमेश्वरीदयाल दिनाँक 07.10.2024 को गाँव के निर्वेश कुमार S/O बंसत राम के साथ मोटर साइकिल नं0-UP25AH-4356 से मिलक से अपने घऱ लौट रहे थे। समय रात्रि 9.30 बजे लगभग जब दोनों मीरगंज के पुल के ऊपर नगरिया सादात की सीढ़ियो के पास पहुँचे तो वहाँ पर भूपेन्द्र कुमार s/o हरप्रसाद जो गाँव के है।

 इन्हे देखकर मोटर साइकिल उसके पास जाकर रोक ली और फिर तीनो आपस में बात करने लगे तथा पीछे से आर रही कार UP-25-AC-7384 के चालक ने तीनों को तेजी व लापरवाही से जोरदार टक्कर मार दी टक्कर लगने के बाद घायल अवस्था में CHC मीरगंज ले गये

वहाँ डाँक्टर ने हालत नाजुक देखकर बरेली ले जाने को कहा प्रार्थिनी अपने पति को लेकर बरेली जा रही थी नल नगरिया अड्डे पर पहुंचते ही ऐवरन कुमार की मृत्यु हो गई। अतः श्रीमान जी से प्रार्थना है


 कि कार UP-25AC-7384 के चालक के खिलाफ रिपोर्ट लिखकर कानूनी कार्यवाही करने की कृपा करें। SD सरस्वती प्रार्थिनी श्रीमति सरस्वती W/O ऐवरन कुमार नि0 ग्राम0 ठिरिया खुर्द थाना मीरगंज जिला बरेली मो0नं0 9927913953 दिनाँक 08/10/2024 नोटः मै हे0का0

 954 सचिन शर्मा प्रमाणित करता हूँ कि प्रा0पत्र की नकल व कायमी मेरे द्वारा बोल बोल कर कम्प्यूटर पर टाईप करायी गयी कोई शब्द घटाया व बढ़ाया नही गया ।……………….उक्त प्रार्थना पत्र के आधार पर मुकदमा अपराध संख्या 583/2024 धारा 281/125a/125b/106 बीएनएस पंजीकृत किया गया।
CLOSE ADS
CLOSE ADS
close