प्रभारी निरीक्षक थाना मीरगंज जनपद बरेली महोदय निवेदन है कि प्रार्थिनी ग्राम ठिरिया खुर्द थाना मीरगंज जिला बरेली की निवासी है।
प्रार्थिनी के पति ऐवरन कुमार S/O परमेश्वरीदयाल दिनाँक 07.10.2024 को गाँव के निर्वेश कुमार S/O बंसत राम के साथ मोटर साइकिल नं0-UP25AH-4356 से मिलक से अपने घऱ लौट रहे थे। समय रात्रि 9.30 बजे लगभग जब दोनों मीरगंज के पुल के ऊपर नगरिया सादात की सीढ़ियो के पास पहुँचे तो वहाँ पर भूपेन्द्र कुमार s/o हरप्रसाद जो गाँव के है।
इन्हे देखकर मोटर साइकिल उसके पास जाकर रोक ली और फिर तीनो आपस में बात करने लगे तथा पीछे से आर रही कार UP-25-AC-7384 के चालक ने तीनों को तेजी व लापरवाही से जोरदार टक्कर मार दी टक्कर लगने के बाद घायल अवस्था में CHC मीरगंज ले गये
वहाँ डाँक्टर ने हालत नाजुक देखकर बरेली ले जाने को कहा प्रार्थिनी अपने पति को लेकर बरेली जा रही थी नल नगरिया अड्डे पर पहुंचते ही ऐवरन कुमार की मृत्यु हो गई। अतः श्रीमान जी से प्रार्थना है
कि कार UP-25AC-7384 के चालक के खिलाफ रिपोर्ट लिखकर कानूनी कार्यवाही करने की कृपा करें। SD सरस्वती प्रार्थिनी श्रीमति सरस्वती W/O ऐवरन कुमार नि0 ग्राम0 ठिरिया खुर्द थाना मीरगंज जिला बरेली मो0नं0 9927913953 दिनाँक 08/10/2024 नोटः मै हे0का0