रामपुर की सांस्कृतिक धरोहरों में रामलीला का महत्वपूर्ण स्थान

Notification

×

All labels

All Category

All labels

रामपुर की सांस्कृतिक धरोहरों में रामलीला का महत्वपूर्ण स्थान

Tuesday, October 8, 2024 | October 08, 2024 Last Updated 2024-10-08T15:18:21Z
    Share
रामपुर की सांस्कृतिक धरोहरों में रामलीला का महत्वपूर्ण स्थान
रामपुर : धार्मिक आस्था बल्कि सामुदायिक एकता का प्रतीक भी है. रामलीला की यह परंपरा कई वर्षों से चली आ रही है और इसे जीवित रखने में रामपुर के नवाबों का विशेष योगदान रहा है.

खासकर, नवाब रजा अली खान के शासनकाल के दौरान, 1947 के बाद रामलीला के आयोजन को एक नई पहचान मिली.
रामलीला के लिए भूमि और नया मंच
नवाब रजा अली खान ने रामलीला के मंचन के लिए 80 बीघा भूमि कोसी मंदिर मार्ग पर प्रदान की, जिसे आज ‘रामलीला मैदान’ के नाम से जाना जाता है.

इससे पहले रामलीला का आयोजन पनबरिया के नुमाइश मैदान में होता था, जो शहर से दूर था और दर्शकों के लिए असुविधाजनक था.

नवाब के इस योगदान से रामलीला को एक स्थायी और सुलभ स्थान मिला, जहां लोग आसानी से पहुंच सकते थे और इस सांस्कृतिक धरोहर का आनंद ले सकते थे.
CLOSE ADS
CLOSE ADS
close