30 नवंबर भारतीय किसान यूनियन टिकैत ने मालवीय आवास गृह में पंचायत करके 1 नवंबर अनिश्चितकालीन धरना स्थगित किया।

Notification

×

All labels

All Category

All labels

30 नवंबर भारतीय किसान यूनियन टिकैत ने मालवीय आवास गृह में पंचायत करके 1 नवंबर अनिश्चितकालीन धरना स्थगित किया।

Saturday, November 30, 2024 | November 30, 2024 Last Updated 2024-11-30T13:32:23Z
    Share
30 नवंबर भारतीय किसान यूनियन टिकैत ने मालवीय आवास गृह में पंचायत करके 1 नवंबर अनिश्चितकालीन धरना स्थगित किया।
बदायूं:- सिटी मजिस्ट्रेट की वार्ता के बाद बैंक कर्मियों के साथ तारीख शीघ्र ही निश्चित होगी सिटी मजिस्ट्रेट प्रबंधन शर्मा ने शुक्रवार को मंडल प्रवक्ता राजेश कुमार सक्सेना व वरिष्ठ मंडल उपाध्यक्ष चौधरी सौदान सिंह को वार्ता के लिए बुलाया और आश्वासन दिया

डीएपी खाद की किल्लत पर गरजे पंचायत को मंडल प्रवक्ता राजेश कुमार सक्सेना ने संबोधित करते हुए कहा डीएपी खाद की कालाबाजारी पर अंकुश लगाने में जिला प्रशासन नाकाम साबिर हो रहा है डीएपी खाद पर लाइन लगानी पड़ रही है सहकारी समितियां पर मारामारी हो रही है
श्री सक्सेना नेकहा प्रशासन से किसान दिवस में कई महीने पहले डीएपी खाद की आपूर्ति के लिए आला अधिकारियों से परंतु डीएपी खाद पर सरकार की मनसा परभी सवाल खड़े करते हुए कहा सरकार नहीं चाहती किसान अच्छी पैदावार मिले अघेती गेहूं

फसल में भारी नुकसान होगा क्योंकि डीएपी किसानों को नहीं मिल पाई गेहूं की फसल का समय निकल चुका है आज भी किसान आस लगाए बैठा है इस अवसर पर मंडल के वरिष्ठ उपाध्याय चौधरी सौदान सिंह ने कहा पहली तारीख को धरना हटा दिया गया है

 क्योंकि सिटी मजिस्ट्रेट प्रबंधक शर्मा से गुरुवार को वार्ता में बताया गया बैंक कर्मियों और किसान यूनियन की बैठक की तारीख निश्चित हो रही है इसलिए यह धरना हटा दिया गया है वादा खिलाफी हुई तो धरना लगाया जाएगा सदर तहसील अध्यक्ष अर्जुन सिंह ने कहा

किसानों की एकजुट होकर संघर्ष करने की जरूरत है राजनीतिक दल एक ही थाली के चट्टे बट्टे हैं आज डीएपी पर कोई भी किसानों की परेशानी में खड़ा नहीं हो रहा है और ना ही मुंह खोलरहाहै सदर तहसील अध्यक्ष ने कहा आगरा मंडल में विद्युत प्राइवेट में चली गई किसान सोया हुआ है

उसे पता ही नहीं कि उसे पर कौन सी मुसीबत आने वाली है आज पंचायत में सलारपुर ब्लाक अध्यक्ष पप्पू सैफी बृजपाल प्रजापति साबिर हुसैन कृष्ण पाल सिंह भंवर पाल सिंह पूरनलाल पाली वीरेंद्र पाली

 इरफान खान सुरेश उर्फ दीवान भूरेलाल शर्मा योगेश यादव भीमसेन राजपूत सहित सैकड़ो की संख्या में किसान उपस्थित रहे अध्यक्षता कृष्ण पाल सिंह ने की तथा संचालन अर्जुन सिंह द्वारा किया गया
CLOSE ADS
CLOSE ADS
close