काशिफ अली खान बने भारतीय सद्भावना मंच के राष्ट्रीय सह संयोजक सूफी संत प्रकोष्ठ

Notification

×

All labels

All Category

All labels

काशिफ अली खान बने भारतीय सद्भावना मंच के राष्ट्रीय सह संयोजक सूफी संत प्रकोष्ठ

Thursday, December 12, 2024 | December 12, 2024 Last Updated 2024-12-12T08:49:33Z
    Share
काशिफ अली खान बने भारतीय सद्भावना मंच के राष्ट्रीय सह संयोजक सूफी संत प्रकोष्ठ

सहसवान:- के समाजसेवी काशिफ अली खान को भारतीय सद्भावना मंच की नेशनल कोर कमेटी में शामिल किया गया है। भारतीय सद्भावना मंच डॉ इंद्रेश कुमार राष्ट्रीय पदाधिकारी आर. एस.एस संरक्षक की स्वीकृति पर इस कोर कमेटी के राष्ट्रीय सह संयोजक सूफी संत प्रकोष्ठ हैं। 

इस कमेटी का उद्देश्य बदायूं में भारतीय सद्भावना मंच को नई दिशा और मजबूती देना का काम करेंगे काशिफ अली खान की इस उपलब्धि पर बदायूं के दर्जनों साथियों ने उन्हें शुभकामनाएं दी उनके नेतृत्व में सहसवान में भारतीय सद्भावना मंच का प्रभाव अब लगातार बढ़ता रहेगा 

और अब उनके अनुभव व प्रतिबद्धता से राज्य स्तर पर भी नई ऊर्जा मिलेगी काशिफ अली खान ने अपनी नियुक्ति पर कहा यह मेरे लिए बहुत खुशी की बात है मैं डॉ इंद्रेश कुमार व साध्वी मां कल्पना अरूपति का बहुत बहुत धन्यवाद और भारतीय सद्भावना मंच के परिवार का भी धन्यवाद करता हूं जिन्होंने मुझ पर विश्वास जताया


 काशिफ अली खान ने लोगों को भरोसा दिलाया कि आप सभी उम्मीदों पर खरा उतारूंगा अपने पद पर रहते हुए पूर्ण निष्ठा ईमानदारी के साथ कार्य करूंगा सूचना मिलते ही

 समर्थकों और शुभचिंतकों ने उनके आवास पर पहुंचकर फूल मलाए पहनकर भव्य स्वागत किया। नगर वासियों सहित क्षेत्र की जनता मौजूद रही ।
CLOSE ADS
CLOSE ADS
close