पुलिस कर्मियों में मची खलबली नेशनल 24 लाइव न्यूज़ जनपद बरेली से एक बड़ी खबर
जिला बरेली में अपराध नियंत्रण के बजाय थानों एवं चौकियों में मौज काट रहे पुलिस वालों की आप खैर नहीं है। पुलिस विभाग ने ऐसे पुलिस कर्मियों पर सख्त कार्रवाई करनी शुरू कर दी है। इसी क्रम में बरेली के सब इंस्पेक्टर इशरत अली खान को पुलिस महानरीक्षक बरेली जोन के द्वारा जबरन रिटायरमेंट दे दिया गया। इशरत अली खान पर नौकरी के दौरान 11 बार दंडात्मक कार्रवाई हो चुकी थी। पुलिस महानिरीक्षक राकेश सिंह ने ड्यूटी के दौरान घोर लापरवाही के चलते उन्हें अनिवार्य रूप से रिटायर कर दिया है।
दरोगा इशरत अली को नौकरी से निकल जाने की खबर ने उन बेपरवाह पुलिस कर्मियों में हलचल मचा दी है जो तमाम सख्ती के बावजूद भी अपने कामकाज के रवैये को बदलने को तैयार नहीं है। सब इंस्पेक्टर इशरत अली खान 9 दिसंबर 2024 तक शीशगढ़ थाने में तैनात थे। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य ने उन्हें शीशगढ़ से लाइन हाजिर कर दिया था। इनके खिलाफ पहले भी 11 बार डनडात्मक कार्रवाई हो चुकी थी तीन बार उनका वेतन भी काटा गया था। इसके बावजूद वह लगातार लापरवाही करते रहे।
31 मार्च 2024 को प्रदेश शासन के आदेश अनुसार 50 साल की उम्र पूरी कर चुके लापरवाह कर्मचारियों को चिन्हित कर अनिवार्य रूप से सेवानिवृत किया जाए। ऐसा आदेश होने के बावजूद भी दरोगा इशरत खान घोर लापरवाही में लिप्त रहे।
बारिषठ पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य के द्वारा दरोगा इशरत अली खान की उम्र ,ड्यूटी में लापरवाही और कार्रवाई के ट्रेक रिकॉर्ड को देखते हुए उन्हें अनिवार्य रूप से रिटायरमेंट देने के लिए एक कमेटी का गठन किया। कमेटी की रिपोर्ट पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने रिटायरमेंट की संस्तुति कर दी जिसे अपर पुलिस महानिदेशक (स्थापना) ने मंजूरी भी दे दी। इसके बाद पुलिस महानिरीक्षक डॉक्टर राकेश सिंह ने सब इंस्पेक्टर इशरत अली खान को अनिवार्य रिटायरमेंट का आदेश जारी कर दिया। बरेली में सब इंस्पेक्टर इशरत अली खान के खिलाफ कार्रवाई ऐसे समय में हुई है
जब जिले में बड़ी अपराधी घटनाएं सामने आ रही हैं। जैसे गैंगवार ,हत्या ,किडनैपिंग ,जमीनों पर अवैध कब्जे को लेकर आदि गिरोह सक्रिय हैं। इन अवैध गतिविधियों में स्थानीय पुलिस और प्रशासन के कर्मचारियों की महत्वपूर्ण भूमिका भी उजागर हो रही है। पुलिस महानिरीक्षक डॉक्टर राकेश सिंह का कहना है की जो कर्मचारी 31 मार्च 2024 को 50 की उम्र पूरी कर चुके हैं और अपने कार्य में घोर लापरवाही करते हुए पाए जाएंगे उनको इसी प्रकार से जबरन रिटायरमेंट दे दिया जाएगा।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य ऐसे दागी और लापरवाह पुलिस वालों को निलंबित कर रहे हैं। इसके बावजूद भी कुछ पुलिस वालों के रवैयों में बदलाव नहीं हो रहा है। दरोगा इशरत अली खान भी उनमें से एक थे जिन्हें अब नौकरी से जबरन रिटायरमेंट दे दिया गया है।