बहजोई महाविद्यालय, बहजोई की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के तत्वाधान में नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती के अवसर पर "पराक्रम दिवस" का आयोजन
बहजोई महाविद्यालय, बहजोई की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के तत्वाधान में नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती के अवसर पर "पराक्रम दिवस" का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम ने छात्रों और शिक्षकों को सुभाष चंद्र बोस के जीवन से प्रेरणा लेने और राष्ट्र के प्रति समर्पण की भावना को सुदृढ़ करने का अवसर प्रदान किया। कार्यक्रम की शुरुआत महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. वीरेंद्र कुमार गुप्ता द्वारा मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन और नेताजी की तस्वीर पर पुष्पांजलि अर्पित कर की गई। इस अवसर पर प्राचार्य डॉ. वीरेंद्र कुमार गुप्ता ने सुभाष चंद्र बोस के अद्वितीय जीवन और उनके योगदान पर प्रकाश डालते हुए कहा, "सुभाष चंद्र बोस एक महान देशभक्त और कर्मठ नेता थे। उन्होंने भारतीय स्वतंत्रता संग्राम में अपने नारे ‘तुम मुझे खून दो, मैं तुम्हें आजादी दूंगा’ से पूरे देश में स्वतंत्रता के प्रति जोश और बलिदान की भावना को जागृत किया।" कार्यक्रम को संबोधित करते हुए समाजशास्त्र के सहायक आचार्य संजय कुमार ने नेताजी के योगदान पर कहा, "सुभाष चंद्र बोस ने आजाद हिंद फौज की स्थापना कर भारत की स्वतंत्रता के लिए अपना अभूतपूर्व योगदान दिया। उनका बलिदान और नेतृत्व देश के लिए प्रेरणास्त्रोत है।"
कार्यक्रम का संचालन राजनीति विज्ञान के सहायक आचार्य नेमपाल सिंह ने किया। इस अवसर पर महाविद्यालय स्टाफ के मनोज कुमार यादव, रामतीरथ, श्रीनिवास सिंह यादव, दीप्ति रानी, तृप्ति आर्य, पूजा शर्मा, प्रीती शर्मा, भगवान सिंह चौहान, भुवनेश कुमार, और राजीव कुमार सहित अन्य शिक्षकों और कर्मचारियों ने अपना सहयोग प्रदान किया।