बहजोई संभल
संवाददाता सत्यप्रकाश
संभल पुलिस ने लूट के बांछित बदमाश को किया गिरफतार
संभल । पुलिस ने लूट के मामले वांछित 25 हजार का बदमाश को गिरफ्तार किया यह बदमाश 2016 से संभल पुलिस को तलाश थी मेरठ में STF और कोतवाली पुलिस बहजोई ने मिलकर उसे गिरफ्तार किया
इनामी बदमाश पर आधा दर्जन से अधिक गंभीर मामले दर्ज हैं गिरफ्तार आरोपी को कोतवाली पुलिस ने जेल भेज दिया यह घटना बहजोई कोतवाली क्षेत्र की है