नेपाल से सोयाबीन का तेल भरकर दिल्ली जा रहा था टेंकर कार सवार बदमाशों ने सबदलपुर गांव के पास दिया घटना को अंजाम।
उझानी बदांयू 23 जनवरी 2025। बदांयू क्षेत्र के थाना मुजरिया में कार सवार बदमाशों ने सोयाबीन का तेल लेकर नेपाल से दिल्ली जा रहे एक टेंकर को लूट लिया। चालक को बैहोश कर दिल्ली हाइवे पर गांव सबदलपुर के पास फैंक गये। मुजरिया पुलिस व एसओजी टेंकर की तलाश में जुट गये है।
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार दिल्ली के स्वरूप नगर का रहने वाला चालक सरबजीत 48 नेपाल से दिल्ली को लेकर सोयाबीन तेल भरकर दिल्ली को चला बीती रात दिल्ली हाईवे पर मुजरिया थाने के गांव सबदलपुर के पास कार से आऐ बदमाशों ने ओवरटेक कर टेंकर रोक लिया।
सरबजीत को कार में बैठा लिया व कोई नशीला पदार्थ सुंघाकर बैहोश कर फैंक दिया व टेंकर लेकर भाग गये। सूचना पर पहुंची मुजरिया पुलिस ने चालक को उझानी के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर एडमिट कराया जहां चिकित्सकों ने हालत गंभीर होने पर जिला अस्पताल रेफर कर दिया।
मुजरिया पुलिस ने आला अधिकारियों को सूचना दी तो एसओजी व मुजरिया पुलिस को टेंकर की तलाश में लगा दिया गया है। वही आला अधिकारियों ने घटनास्थल का निरीक्षण कर पुलिस को दिशा निर्देश दिए।