शुक्ला मेडिकल के संचालक नें नेशनल 24 संवाददाता रामपुर मुरारी लाल पांडे को प्रमोद शुक्ला ने गीता दयानंदिनी पुस्तक देकर सम्मानित किया
संवाददाता मुरारी लाल पांडे रामपुर
रामपुर : आज 8 मार्च शुक्ला मेडिकल स्टोर मिलक रामपुर के प्रतिष्ठान पर डॉक्टर विवेक शुक्ला अध्यक्ष श्री ब्राह्मण सभा मिलक रामपुर श्री प्रमोद शुक्ला उपहार देकर सम्मानित किया नेशनल 24 के संवाददाता रामपुर 6 मार्च को वृंदावन श्री राधा रंगीली कुंज वृंदावन महंत श्री राधा मोहन दास भक्ति माली जी के आश्रम में अलौकिक सरकार श्री राधा रंगीली सखी पिया रोजाना भंडारा प्रसाद चलता रहता है बाहर से आए कलाकारों ने फूलों की होली खेली जैसे पूनम दीदी वृंदावन दीदी भजन गायक चित्र विचित्र भजन गायक सुंदर सुंदर होली के भजनों पूरा आश्रम हो गया होली के रसिया सुना गए नाच रहे थे सभी आनंद ले रहे थे यह वार्तालाप मेडिकल पर चल रही थी तभी पत्रकार मुरारी लाल पांडे से वार्तालाप चल रही थी तभी प्रमोद शुक्ला एक ही कलम पुस्तक जाकर सम्मानित किया नेशनल 24 संवाददाता मुरारी लाल पांडे मैं सभी को होली की शुभकामनाएं दी श्री ब्राह्मण सभा के अध्यक्ष डॉक्टर विवेक शुक्ला प्रमोद शुक्ला आदि लोग मौजूद रहे