आज दिनांक 303 2025 दिन रविवार को श्री ब्राह्मण सभा मिल्क ने श्री प्राचीन शिव मंदिर में स्थित भारतीय नव वर्ष विक्रम संवत 2082 की इस पावन वर्ष में आपके परिवार में सुख समृद्धि की प्रभु से कामना करते हैं
श्री ब्राह्मण सभा मिलक रामपुर द्वारा नगर के स्थित प्राचीन शिव मंदिर पर एक विशाल यज्ञ का आयोजन किया गया पंडित सीताराम शर्मा द्वारा विधि बात घटस्थापित एवं मंत्र उच्चारण द्वारा पूजन कराया गया और इसके बाद विशाल यज्ञ करके सभी के सुखी एवं निरोगी होने
की कामना की यज्ञ के उपरांत परशुराम चालीसा का पाठ हुआ जो पंडित कौशिक को जीने सुनाया एवं ब्राह्मण सभा के वेद मनोहर लाल संरक्षक गणपत वंदना की इसके बाद व्रत उत्सव निर्णय पत्र का पूजन हुआ सभी ने यज्ञ में पूर्ण आहुति होती देख ना रोजी बनने की ईश्वर से कामनाएं की
आरती प्रसाद वितरण हुआ किसी भी इसी दौरान एक बुजुर्ग सीनियर सिटीजन सरकारी कर्मचारी ब्राह्मण को रामकुमार शर्मा थे अर्बन बैंक के कर्मचारी भी हैं ऐसे पूजा को उन्हें अपशब्द कहना नहीं चाहिए सभी ब्राह्मण समाज ने उनकी निंदा की और एक बैंक कर्मचारियों ने को माफी मांगने पड़ी आदि पदाधिकारी मौजूद रहे अध्यक्ष डॉक्टर विवेक शुक्ला
संरक्षक पंडित बलवीर शर्मा उपाध्यक्ष पीके शर्मा संरक्षक रामावतार गॉड पंडित नवीन कुमार शर्मा महामंत्री संरक्षक वेद मनोहर लाल शर्मा पंडित सीताराम गोद उपाध्यक्ष पंडित सुरेंद्र शर्मा महामंत्री पंडित पंडित चिंतामणि बहुगुणा कोषाध्यक्ष प्रचार मंत्री मुरारी लाल पांडे शिवशरण शर्मा मुकेश कौशिक आदि पदाधिकारी गण मौजूद रहे
इसके बाद व्रत उत्सव निर्णय पत्र का निशुल्क वितरण किया गया नेशनल 24 चैनल के संवाददाता मुरारी लाल पांडे जिला को रामपुर सभी को नववर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं दूसरा नवदुर्गा मंगलमय हो हमारे चैनल को देखना ना भूले कम पैसों में मुनासी दामों में अपना विज्ञापन निकाल पाए और अपनी पहचान बनाएं