पूर्वी फतेहगंज में सजाया गया खाटू श्याम का दरबार, पूरी रात हुआ बाबा का कीर्तन
संवाददाता विनय कुमार अग्रवाल फरीदपुर
तहसील संवाददाता विनय अग्रवाल की रिपोर्ट ।
आज फतेहगंज पूर्वी में श्री खाटू श्याम जी सेवा समिति की ओर से बाबा का दरबार सजाया गया और पूरी रात भजन और कीर्तन हुए।
गायिका रुचि किनकर जी के भजनों पर सभी भक्तगण पूरी पूरी रात झूमे साथ ही फूलों की होली और भगवान का छप्पन भोग का प्रसाद चढ़ाया गया बाद में श्याम जी की आरती के बाद कार्यक्रम का समापन हुआ
और प्रसाद वितरण किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से महेश राठौर प्रमोद राठौड़ रमेश वर्मा विनोद वर्मा विपिन वर्मा वेद प्रकाश शर्मा आदि लोगों ने सहयोग किया