आगामी त्यौहारों को लेकर पुलिस लाइन सभागार में हुआ जिला स्तरीय पीस कमेटी बैठक का आयोजन
रामपुर। शहर स्थित पुलिस लाइन के सभागार में जिले के धर्म गुरुओं और सम्भ्रांत जनों के साथ जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक रामपुर की उपस्थिति में जिला स्तरीय पीस कमेटी की बैठक संपन्न हुई।
बैठक में आगामी त्योहारों पर होने वाले आयोजनों को सकुशल एवं शांतिपूर्ण संपन्न कराए जाने के दृष्टिगत पूरे जिले से प्रतिभाग करने वाले धर्मगुरुओं और सभ्रांत जनों के साथ संवाद स्थापित कर उनकी समस्याओं को सुना गया और समाधान के लिए उनसे सुझाव भी मांगे गये।
जिले के धर्म गुरुओं व सभ्रांत जनों द्वारा साफ सफाई, पानी व बिजली की आपूर्ति सुनिश्चित कराने संबंधी समस्याओं से अवगत कराया।
किसी भी अफवाह के कारण कोई भी अप्रिय घटना घटित न होने पाए, इन अफवाहों को रोकने में सभ्रात जनों की बेहद महत्वपूर्ण भूमिका है।
सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन का अनुपालन करते हुए सभी लोग सौहार्दपूर्ण व भाईचारे के साथ त्योहार मनाएं।
शांति व्यवस्था के साथ खिलवाड़ करने वालों के विरुद्ध कठोर कार्यवाही की जाएगी।
बैठक में उपस्थित समस्त धर्म गुरुओं व प्रतिष्ठित लोगों से कहा कि यदि उन्हें किसी भी प्रकार की समस्या आती है तो सीधे अधोहस्ताक्षरी व पुलिस अधीक्षक के कार्यालय में अथवा कन्ट्रोल रूम के नम्बर पर संपर्क कर सकते हैं।
सोशल मीडिया पर भी पुलिस प्रशासन की पैनी नजर रहेगी क्योंकि भ्रामक पोस्ट से शांति व्यवस्था प्रभावित होने का खतरा बना रहता है इसलिए सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक अथवा भ्रामक पोस्ट शेयर करने वालों के विरुद्ध तत्काल कठोरतम कार्यवाही होगी।