सम्भल: बहजोई के ग्राम पंचायत चाटन में स्थित बहजोई कैलादेवी मार्ग पर रविवार को यादव समाज के युवाओ ने अहीर रेजिमेंट हक है हमारा बोर्ड लगाने का कार्यक्रम किया गया व अहीर रेजिमेंट बोर्ड का उद्धाटन के लिए सुनील यादव राष्ट्रीय कबड्डी खिलाड़ी,
ब्रजेश यादव नरेन्द्र सिंह ने फीता काटकर शुभारंभ किया और युवाओं ने जय यादव जय माधव व अहीर रेजिमेंट हक है हमारा के नारे लगाए इस दौरान सभी अतिथियों ने अपने अपने बिचार रखे यादव समाज को एक जुठ रहने का संदेश दिया और अहीर रेजिमेंट बनाने के लिए
मांग की क्योंकि यादव समाज के द्बारा भी देश को बलिदान दिया है इस अवसर पर ब्रजेश देवेन्द्र यदुवंशी, सुनील यादव राष्ट्रीय कबड्डी खिलाड़ी, अनुज यादव, सुखवीर सिंह यादव पूर्व चेयरमैन, अवधेश यादव डीलर, राज यादव, अखिलेश यादव, बब्लू यादव, नितिन यादव,
श्री कृष्ण यादव फौजी,डा.श्रवण कुमार, रामू यादव, मोहित यादव, अंकुश यादव,सुमेश यादव, टिंकू यादव,मनोज फौजी,सोनू यादव, एस बी दिवाना,राष्ट्र यादव छोटू यदुवंशी ,पुनेश यादव, आदि मौजूद रहेl