16 मई से ब्लॉकों में लगंेगे रोजगार मेले
बदायूँ: 13 मई। जिला रोजगार सहायता अधिकारी सचिन सिंह ने बताया कि 16 से 23 मई 2025 तक जिला सेवायोजन कार्यालय बदायूँ के तत्वाधान में सुरक्षा कार्यों के लिए शिक्षित बेरोजगार युवाओं को स्थाई रोजगार दिये जाने हेतु जनपद के 07 विकासखण्डों में एक-एक दिवसीय रोजगार मेला जी0डी0एक्स सिक्योरिटी कम्पनी प्रा0लि0 नोयडा द्वारा आयोजन किया जा रहा है।
इच्छुक आकांक्षी युवा अपने सभी प्रमाण पत्रों एवं शैक्षिक योग्यता बायोडाटा सहित अधिक से अधिक संख्या में प्रतिभाग कर इस योजना का लाभ उठायें। रोजगार मेला उ0प्र0 शासन की महत्वाकांक्षी योजना है।
उन्होंने बताया कि जी0डी0एक्स ग्रुप ग्रेटर नोयडा एवं भारत सरकार के पसारा एक्ट अधिनियम 2005 के तहत 07 ब्लाकों में आसफपुर, उसावॉ, बिसौली, म्याऊॅं, सालारपुर, समरेर, दहगवॉ, 108 सुरक्षा जवान एवं 10 सुरक्षा सुपरवाईजर के पद रिक्त हैं।
16 मई 2025 को विकासखण्ड सभागार आसफपुर तथा 17 मई-2025 को विकासखण्ड सभागार उसावॉ, और 19 मई-2025 को विकासखण्ड सभागार बिसौली, 20 मई-2025 को विकासखण्ड म्याउॅ, 21 मई 2025 को विकासखण्ड सभागार सालारपुर, 22 मई 2025 को विकासखण्ड सभागार समरेर, 23 मई-2025 को विकासखण्ड सभागार दहगवॉ में सुबह 10ः30 बजे से 3ः00 बजे तक रोजगार शिविर आयोजित किया जायेगा,
उन्होंने बताया कि इच्छुक आकांक्षी युवा जिनकी योग्यता 10वीं पास उम्र 18 से 45 वर्ष ऊॅचाई 170 सेमी0 दोनों में वजन 52 से 90 किलो हो वे सभी अपनी 10 वीं पास अथवा अधिकतम प्रमाणपत्र एवं आधारकार्ड की छायाप्रति, दो पासपोर्ट साईज फोटो के साथ स्वयं ब्लाक सभागार में व पूरे उत्तर प्रदेश के युवा स्वयं उपस्थित होकर ऑफलाईन आवेदन कर सकते है,
अधिक जानकारी के लिए भर्ती अधिकारी के मो0नं0 9220339702 पर सम्पर्क कर सकते हैं।
उन्होंने बताया कि चयनित सभी आकांक्षी युवाओं को जीडी0एक्स ग्रुप के टेªनिंग सेन्टर एन0आई0एम0टी0 कैंपस नियर परीचौक मेट्रो स्टेशन, एन0आई0एम0टी0 कालेज प्रांगण में स्थित सेन्टर में 15 दिन के आवासीय प्रशिक्षणोंपरान्त प्रशिक्षित प्रमाण-पत्र के साथ उत्तर प्रदेश के बडे-बडे औद्योगिक क्षेत्रों में नोयडा, गाजियाबाद, बरेली,
हरिद्वार इत्यादि जगहों पर 16000 से 20000 रुपए तक के मासिक वेतन के साथ 58 वर्ष तक स्थाई नौकरी के साथ ही पी0एफ0, पेंशन, जीवन बीमा, फेमिली मेडिकल सुविधा, सालाना वेतन में वृद्वि, लोन की सुविधा, प्रमोशन जैसे अनेकानेक सुविधाओं के साथ डयूटी दौरान रहने व खाने की सुविधाएं दी जाएगी।
-----