शहर विधायक आकाश सक्सेना एवं राज्य मंत्री बलदेव सिंह औलख ने 200 ई रिक्शा संचालकों को स्वच्छता किट वितरित कर हरी झंडी दिखाकर किया रवाना
रामपुर । जैसा कि आपको बताते चलें आज दिनांक 16 मई 2025 दिन शुक्रवार को जनपद रामपुर विकास भवन में स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण फेस-2 के अंतर्गत आयोजित कार्यक्रम में मा0 राज्य मंत्री कृषि,
कृषि शिक्षा एवं अनुसंधान विभाग, उत्तर प्रदेश श्री बलदेव सिंह औलख, शहर विधायक श्री आकाश सक्सेना, जिलाधिकारी रामपुर जोगिंदर सिंह एवं पुलिस अधीक्षक रामपुर विद्यासागर मिश्र द्वारा जनपद के विकास खण्डों से
आए अनुबन्ध के आधार पर चयनित 200 ई रिक्शा संचालकों को स्वच्छता किट वितरित करते हुये ई-रिक्शाओं को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया ।
इससे ग्राम पंचायतों में रोजगार का सृजन होगा, ग्राम पंचायतों की दृश्यमान स्वच्छता में वृद्धि होगी तथा घरों से डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन का कवरेज बढ़ने से क्लीन एंड ग्रीन विलेज की परिकल्पना को बल मिलेगा ।