विद्या कॉलेज ऑफ नर्सिंग में मनाया गया नर्सिंग डे।। नेशनल 24 लाइव न्यूज़ जनपद बरेली

Notification

×

All labels

All Category

All labels

विद्या कॉलेज ऑफ नर्सिंग में मनाया गया नर्सिंग डे।। नेशनल 24 लाइव न्यूज़ जनपद बरेली

Tuesday, May 13, 2025 | May 13, 2025 Last Updated 2025-05-13T12:24:41Z
    Share
विद्या कॉलेज ऑफ नर्सिंग में मनाया गया नर्सिंग डे।।               नेशनल 24 लाइव न्यूज़ जनपद बरेली
कस्बा फतेहगंज पूर्वी के ग्राम उचसिया मैं स्थित *विद्या कॉलेज आफ नर्सिंग* में संचालित पाठ्यक्रम जी.एन.एम. व ए.एन.एम. के सभागार में अंतरराष्ट्रीय नर्सेस डे पर नर्सिंग के छात्र छात्राओं द्वारा विविध कार्यक्रम आयोजित किये गए ।

 बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे श्री विनय शर्मा जी, चैयरमेन , देवेन्द्र मिश्रा प्रधानाचार्य विधा शिक्षण संस्थान एवंश्री दाऊदयाल त्यागी, प्रधानाचार्य, विधा कॉलेज ऑफ़ नर्सिंग, और सभी शिक्षकगणों के द्वारा सयुंक्त रूप से फ्लोरेंस नाइटिंगेल के समक्ष दीप प्रज्वलन कर शुभारम्भ किया गया
 जिसमें छात्राओं द्वारा नाटक के माध्यम से नर्सेस के सेवा, समर्पण का एक रोल मॉडल प्रस्तुत किया गया। इसके बाद छात्र-छात्राओं ने अतिथियों के साथ मिलकर केक काटकर अंतरराष्ट्रीय नर्स दिवस मनाया। 

श्री विनय शर्मा जी , ने अपने सन्देश में बताया कि *सेवा परमो धर्म:, सेवा ही सबसे बड़ा धर्म है और श्री दाऊदयाल त्यागी, प्रधानाचार्य, विधा कॉलेज ऑफ़ नर्सिंग, के द्वारा कहा गया कि हम ऐसी नर्सेस को तैयार करें जो समाज में सेवा का प्रतीक बनकर विश्वस्तरीय सेवाओं का प्रतीक बन सकें।

 इसी मौके पर संस्था द्वारा  क्विज , फेस पेंटिंग एवं कविता जैसे विभिन्न स्पर्धाओं का आयोजन किया एवं इसमें छात्रों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। 

 इस आयोजन में विद्या कॉलेज ऑफ नर्सिंग के शिक्षक गणों ने मौजूद रहकर विद्यार्थियों को प्रोत्साहित किया और समाज में सेवा भाव का संदेश दिया।
CLOSE ADS
CLOSE ADS
close