शाहबाद थाना पुलिस को लावारिस हालत में मिले 4 वर्षीय रोते हुए बच्चे को उसके परिजनों को ढूंढ कर किया सुपुर्द
रामपुर । आज दिनांक 01 मई 2025 दिन गुरुवार को समय करीब 11:30 बजे दोपहर में पंजाब नेशनल बैंक के बाहर लावारिस हालत में लगभग 4 वर्षीय बच्चा रो रहा था, जिससे हेड कांस्टेबल राजवीर सिंह द्वारा नाम पता आदि की जानकारी की गयी तो वह बच्चा कुछ भी बताने मे असमर्थ था, है0 का0 द्वारा बच्चे को थाना शाहबाद लाया गया ।
महिला हेल्प डेस्क पर तैनात महिला आरक्षी संध्या उपाध्याय द्वारा बच्चे को अपने पास बैठाकर नाश्ता कराया गया । आसपास के लोगों से जानकारी की गई, सोशल मीडिया के माध्यम से व्हाट्सएप आदि ग्रुप में मैसेज भेज कर जानकारी की गई, तथा सीसीटीवी कैमरे चेक किए गए तो अथक प्रयास के बाद बच्चे के परिजनों की जानकारी हो पायी ।
बच्चे के परिजनों को तत्काल सूचना देकर बुलवाया गया । मोहल्ला फर्रासान थाना शाहबाद जनपद रामपुर निवासी बच्चे के पिता द्वारा बच्चे की शिनाख्त की गयी तथा बच्चे द्वारा अपने परिजनों की शिनाख्त करने पर उसे परिजनों को सुपुर्द किया गया ।
थाना शाहबाद पुलिस के अथक प्रयास से बच्चे को उसके परिजनों से सकुशल मिलवाया गया । परिवारी जनों द्वारा शाहबाद पुलिस की भूरी भूरी प्रशंसा करते हुए धन्यवाद दिया गया ।