बिसौली नगर के श्री देवराह बाबा पब्लिक स्कूल में सीबीएसई के परीक्षा परिणाम को लेकर चर्चा
बिसौली :: श्री देवराह बाबा पब्लिक स्कूल में हर्ष उल्लास उत्साह परीक्षा परिणाम को लेकर चर्चा का विषय बना रहा। विद्यालय के होनहार एवं मेधावी छात्रों के प्रतिफल ने बाकी विद्यार्थियों के लिए भी आशा उम्मीद एवं प्रयासों से सफलता के मूल मंत्र की प्रेरणा दी। कक्षा 12 के कृष अरोरा ने विज्ञान वर्ग में 96.6 प्रतिशत अंक प्राप्त कर विद्यालय में सर्वोच्च स्थान प्राप्त किया।
द्वितीय स्थान पर वाणिज्य वर्ग में प्रशांत शाक्य ने 94.6% प्रतिशत अंक प्राप्त किया। राजकुमार 93% अंक प्राप्त कर तृतीय स्थान पर रहे भूमि गुप्ता ने 91.6% प्रतिशत अंक प्राप्त कर चतुर्थ स्थान प्राप्त किया। विद्यालय के सभी बच्चे परीक्षा परिणाम को लेकर अत्यंत उत्साहित हैं।
निदेशक अखिलेश वार्ष्णेय एवं प्रधानाचार्य मीनू बत्रा ने बच्चों के परीक्षा परिणाम को लेकर बिना किसी टिप्पणी के हर्ष व्यक्त करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर उप प्रधानाचार्य शारदा बवेजा,
पीजीटी शिक्षक मनोज चौहान, सपन गुप्ता, एमपी सिंह, उज्जवल, डीपी सिंह, राजीव, प्रदीप, अमूल, विष्णु, सविता, पारुल, मृगांक, सुजीत, अनीता, त्रिवेणी सहाय, सईदा बी एवं प्रशासनिक अधिकारी यशपाल परमार ने सभी छात्र-छात्राओं को बधाई दी परिश्रम ही सफलता की कुंजी है
इस परिश्रम का प्रतिफल अवश्य प्राप्त होता है। प्रबंध तंत्र में सभी छात्र-छात्राओं को असफलता से सीखना और अधिक प्रयास करना एवं हर परिस्थिति का डटकर सामना करने के लिए प्रोत्साहित किया। साथ ही यह भी कहा कि जीवन में कुछ ऐसा करें कि लोग उदाहरण दें। इसलिए जी तोड़ मेहनत करके अपने लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए प्रयास रत रहे।