बदांयू -बाइक बचाने के चक्कर में कार पलटकर क्षतिग्रस्त, सभी सुरक्षित

Notification

×

All labels

All Category

All labels

बदांयू -बाइक बचाने के चक्कर में कार पलटकर क्षतिग्रस्त, सभी सुरक्षित

Wednesday, May 14, 2025 | May 14, 2025 Last Updated 2025-05-14T16:06:42Z
    Share
बदांयू -बाइक बचाने के चक्कर में कार पलटकर क्षतिग्रस्त, सभी सुरक्षित

बदांयू 14 मई। बदांयू की सागरताल ज्यारत से लोटकर अपने घर वापस आ रहे कार चालक ने रोंग साईड से आ रहे एक बाइक सवार को बचाने के चक्कर में कार पलटकर क्षतिग्रस्त हो गई। अल्लाह का शुक्र है कार में सवार सभी 6 लोग सुरक्षित है।

 वर्ना कार की हालत देखकर कोई भी कह सकता है कि कार में बैठ लोग जरुर घायल हुए होंगे। जानकारी के अनुसार उझानी कोतवाली क्षेत्र के गांव मानकपुर निवासी डॉ अनीस रजा खां अपनी आई 20 कार से पत्नी गजाला, दो वर्षीय बेटे कवान,साले इलदान व दो 

अन्य के साथ बदायूं की सागरताल ज्यारत पर दर्शन कर वापस लोट रहे थे कि आईटीओ आफिस के नजदीक सामने से रोंग साइड से आ रहे बाइक सवार को बचाने के चक्कर में कार

 अनियंत्रित होकर पलट गई व सडक किनारे पलटकर क्षतिग्रस्त हो गई। गनीमत रही कि किसी को कोई चोट नहीं आई सभी सुरक्षित रहे। सभी ने अल्लाह का शुक्रिया अदा किया।
CLOSE ADS
CLOSE ADS
close