धूमधाम से मनाया गया चंद्रलोक इंस्टीट्यूट में अंतरराष्ट्रीय नर्सिंग दिवस।

Notification

×

All labels

All Category

All labels

धूमधाम से मनाया गया चंद्रलोक इंस्टीट्यूट में अंतरराष्ट्रीय नर्सिंग दिवस।

Tuesday, May 13, 2025 | May 13, 2025 Last Updated 2025-05-13T10:11:18Z
    Share
धूमधाम से मनाया गया चंद्रलोक इंस्टीट्यूट में अंतरराष्ट्रीय नर्सिंग दिवस।
नेशनल 24 लाइव न्यूज़ जनपद बरेली 

तहसील फरीदपुर के ग्राम रजऊ परसपुर में स्थित
चंद्रलोक इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज में सोमवार 12 मई 2025 को अंतरराष्ट्रीय नर्सिंग दिवस काफी धूमधाम से मनाया गया ।
 यह दिन कॉलेज के लिए और भी यादगार हो गया जब कॉलेज के चेयरमैन डॉक्टर हिमांशु अग्रवाल के द्वारा प्रथम वर्ष के छात्र छात्राओं को नर्सिंग की शपथ दिलाई गई । 

इस दौरान कॉलेज के चेयरमैन डॉ. हिमांशु अग्रवाल ने नर्स होने के महत्वों पर प्रकाश डाला साथ ही उन्होंने कहा कैरियर और अपेक्षाओं के साथ साथ संवेदना और मानवता की आवश्यकता होती है , मरीज को प्यार और अपनेपन की भी जरूरत होती है । 

 चंद्रलोक इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज की एडमिनिस्ट्रेटिव डायरेक्टर रेशु अग्रवाल जी ने सभी छात्र और छात्रों को नर्सिंग दिवस की शुभकामनाएं दी और  उनके उज्वल भविष्य की कामना की ।

  इस दौरान प्रमुख अतिथि के रूप में उपस्थित अतुल खंडेलवाल जी ने इस कार्यक्रम के दौरान एक प्रमुख बात कही कि सबसे पहली नर्स मां होती है जो बिना किसी लालच और भेदभाव के अपने बच्चे की जन्म के पहले से ही देखभाल शुरु करती है और आजीवन करती रहती है।


.इस अवसर पर रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम भी किये गए । बच्चों ने फ़्लोरेन्स नाइटिंगेल पर भी प्रस्तुति पेश की जिनको आधुनिक नर्सिग आन्दोलन का जन्मदाता माना जाता है। 

दया व सेवा की प्रतिमूर्ति फ्लोरेंस नाइटिंगेल "द लेडी विद द लैंप" (दीपक वाली महिला) के नाम से प्रसिद्ध हैं। इस कार्यक्रम का मुख्य संचालन कॉलेज प्रधानाचार्य नीमा  जे सिंह द्वारा किया गया एवं  अन्य प्रमुख अतिथि के रूप में 


 खेल जगत के सामाजिक कार्यकर्ता रतन गुप्ता  भी मौजूद रहे। जिन्होंने योग और खेल के महत्व को बताया और नर्स के जीवन में उसकी उपयोगिता को भी उजागर किया ।  कॉलेज स्टाफ से नेहा गुप्ता , दीपाली तुवल , शुभम सर , हिमांशु सक्सेना आदि लोग उपस्थित रहे। सभी लोगों ने छात्र-छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना की।
CLOSE ADS
CLOSE ADS
close