देशभर में मनाया गया मजदूर दिवस, बही दूसरी तरफ ठेकेदार कर रहे मजदूरों का शोषण, नहीं दे रहे सैलरी

Notification

×

All labels

All Category

All labels

देशभर में मनाया गया मजदूर दिवस, बही दूसरी तरफ ठेकेदार कर रहे मजदूरों का शोषण, नहीं दे रहे सैलरी

Thursday, May 1, 2025 | May 01, 2025 Last Updated 2025-05-01T13:06:51Z
    Share

देशभर में मनाया गया मजदूर दिवस, बही दूसरी तरफ ठेकेदार कर रहे मजदूरों का शोषण, नहीं दे रहे सैलरी
बदायूं 1 मई श्रमिक दिवस पर मजदूरों का बुरा हाल राजकीय मेडिकल कॉलेज में मजदूरी कर रहे श्रमिक आज ठेकेदार शिव कुमार के निवास चित्रांश नगर पहुंचे लू के थपेड़े खाते हुए उसके घर पहुंचे परंतु घर से मना कर दिया गया 15 दिन की मजदूरी उनकी इस ठेकेदार ने नहीं दी है 

भूख और प्यास से परेशान मजदूरों ने चित्रांश नगर में किसान नेता राजेश कुमार सक्सेना को अपनी समस्या बताइए किसान नेता राजेश कुमार सक्सेना ने कहा किस तरह इंसान बदल गया है इंसानियत नाम की चीज नहीं है 

इनको इंसाफ दिलाने के लिए मैं खुद संघर्ष करूंगा इनका जो पैसा है इन्हें दिलवाया जाएगा जिला अधिकारी व राजकीय मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल साहब से वार्ता की जाएगी किसान नेता ने कहा है इन मजदूरों का हनन नहीं होने दिया जाएगा चाहे जो भी संघर्ष करना पड़े 

आज गरीब और लाचार मजदूर चीन में प्रमुख रूप से राजीव सिंह गोधन सिंह नरवीर सिंह सुधीर सिंह मनोज सिंह श्याम पाल सिंह दिनेश सिंह सुधीर सिंह आदि लोग पहुंचे उन्होंने कहा है कल जिलाधिकारी व प्रधानाचार्य से वार्ता की जाएगी

 और ठेकेदार का जो धनराशि जमानत में जमा है उसे वसूल कराया जाएगा कल ही आला अफसर को बताया जाएगा तथा लिखित पत्र भी दिए जाएंगे मजदूर दिवस पर क्या प्रशासन इन्हें न्याय दिलाएगी या फिर यह लोग ऐसे ही खाली हाथ लौट जाएंगे
CLOSE ADS
CLOSE ADS
close