बदांयू समेत पूरे जिले में गर्मी का प्रकोप जारी, मौसम विभाग ने जारी किया लू का अलर्ट

Notification

×

All labels

All Category

All labels

बदांयू समेत पूरे जिले में गर्मी का प्रकोप जारी, मौसम विभाग ने जारी किया लू का अलर्ट

Thursday, May 15, 2025 | May 15, 2025 Last Updated 2025-05-15T09:32:26Z
    Share
बदांयू समेत पूरे जिले में गर्मी का प्रकोप जारी, मौसम विभाग ने जारी किया लू का अलर्ट
बदांयू 15 मई।
सूर्य की तपिश ने एक बार फिर लोगों को परेशान करना शुरू कर दिया है। दिन के समय सड़कें भट्टी की तरह धधकती हैं। तेज धूप के साथ लोगों को उमस भरी गर्मी का भी सामना करना पड़ रहा है। ऐसे में पसीना रुकने का नाम नहीं ले रहा है।
वहीं, मौसम विभाग ने बृहस्पतिवार को तेज गति से गर्म हवाएं चलने का अलर्ट जारी किया है। इसके चलते लोगों को उमस भरी गर्मी से थोड़ी राहत मिलने की संभावना है। हालांकि, तपिश का प्रकोप हावी रहेगा।

बुधवार को सुबह से ही आसमान साफ होने की वजह से तेज धूप ने कहर बरपाना शुरू कर दिया। सुबह नौ बजे के बाद ही लोगों का घर से निकलना दुश्वार हो गया। मंगलवार की अपेक्षा बुधवार को अधिकतम तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की गई।

ऐसे में दिन के साथ रात में भी लोगों को गर्मी से राहत नहीं मिली। मौसम के जानकारों ने बुधवार को तेज गति से गर्म हवाएं चलने के अलावा 15 से 19 मई तक हीटवेव का अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग का कहना है कि इस हफ्ते अधिकतम तापमान 45 डिग्री सेल्सियस से अधिक रहने का अनुमान है।
CLOSE ADS
CLOSE ADS
close