खनन विभाग ने की खनन माफियाओं पर कार्यवाही।
मिट्टी खनन करते दो ट्रैक्टर किए सीज, जे सी बी चालक जे सी बी लेकर मौके से फरार।
सहसवान मुजरिया क्षेत्र में विगत लंबे समय से हो रहे अवैध मिट्टी खनन पर खनन विभाग ने कार्यवाही करते हुए दो ट्रैक्टर ट्रॉली सीज कर दिए जबकि खनन में लिप्त जे सी बी को चालक लेकर फरार हो गया।
खनन अधिकारी ब्रजबिहारी लाल ने मंगलवार की रात में मुजरिया क्षेत्र के वितरोई और ज्योरा पारवारा में मिट्टी खनन की जानकारी पर मौके पर पहुंचकर छापेमारी की।
खनन अधिकारी ने बताया कि जे सी बी और ट्रैक्टर ट्रॉली से मिट्टी खनन का काम ज्योरा और मौलिया नगला में चल रहा था।अचानक पहुंचने पर किसी तरह सूचना मिलने पर जे सी बी चालक मशीन लेकर फरार हो गया
और मौके पर दो ट्रैक्टर ट्रॉली मिट्टी भरे पकड़े गए।
दोनों ट्रैक्टर ट्रॉली को खनन विभाग ने अवैध मिट्टी खनन में सीज कर दिया।इधर अवैध तरीके से बदरपुर भरकर ले जा रहे दो डंपर भी खनन अधिकारी ने सीज कर दिए।
यहां बता दें कि क्षेत्र में लंबे समय से वितरोई, ज्योरा,सिकंदराबाद, मुद्सान,पातरचूहा,दीनापुर, नेतुआ,रमपुरा सहित दर्जनों प्वाइंट पर खनन का काम तेजी से चल रहा है जिसमे जे सी बी मशीनों का भी प्रयोग किया जा रहा है।