बिलपुर रेलवे क्रॉसिंग पर रेलवे के द्वारा शुरू किया गया मेंटीनेंस का कार्य
रास्ता बंद होने से राहगीरों को करना पड़ा भारी परेशानी का सामना।
नेशनल 24 लाइव न्यूज़ जनपद बरेली
फतेहगंज पूर्वी जनपद बरेली
फतेहगंज पूर्वी दातागंज मार्ग पर बिलपुर 344 ए रेलवे क्रॉसिंग पर रेलवे के द्वारा आज 27/6/ 2025 को वीसीएन मशीन के द्वारा रेल पटरियों पर मेंटीनेंस का कार्य किया गया। जिसकी वजह से रेलवे क्रॉसिंग आज पूरा दिन बंद रही।
जिसके चलते आने जाने वाले वाहन निवाडि़या रेलवे क्रॉसिंग एवं टिसुवा होकर निकाले गए। पैदल आने जाने वालों एवं साइकिल से आने वालों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा।
कुछ लोगों को जानकारी न होने की वजह से रेलवे क्रॉसिंग पर जाम की स्थिति बनी रही।रेलवे क्रॉसिंग पर मरम्मत का कार्य 3 जुलाई तक जारी रहेगा। जिसकी वजह से बिलपुर रेलवे क्रॉसिंग अगले 6 दिनों तक पूर्णता बंद रहेगी।