पांच जुलाई तक करें माटीकला पुरस्कार हेतु ऑनलाइन आवेदन

Notification

×

All labels

All Category

All labels

पांच जुलाई तक करें माटीकला पुरस्कार हेतु ऑनलाइन आवेदन

Sunday, June 29, 2025 | June 29, 2025 Last Updated 2025-06-29T13:49:16Z
    Share
पांच जुलाई तक करें माटीकला पुरस्कार हेतु ऑनलाइन आवेदन
बदायूँ: 28 जून। जिला ग्रामोद्योग अधिकारी संदीप कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि माटीकला विधा के परम्परागत कारीगरों व माटीकला शिल्पियो को पुरस्कृत करने हेतु मण्डल स्तरीय माटीकला पुरस्कार योजना में प्रजापति समाज के शिल्पकारो तथा कामगारों के आवेदन पत्र आमंत्रित किये जाते हैं। 

माटीकला पुरस्कार योजना में आवेदन करने हेतु आवेदक अपना ऑनलाइन पंजीकरण उ0प्र0 माटीकला बोर्ड की वेवसाइट नचउंजपांसंइवंतकण्पद पर जाकर ऑन लाइन आवेदन 05 जुलाई 2025 तक कर सकते हैं।

उन्होंने बताया कि ऑन लाइन आवेदन के उपरान्त हार्ड कापी कार्यालय में जमा करना अनिवार्य है। माटीकला पुरस्कार योजना में मण्डल स्तरीय प्रतिभागियों का चयन चयन समिति द्वारा किया जायेगा।

 विस्तृत जानकारी हेतु माटीकला पुरस्कार योजना में आवेदन करने हेतु मौहल्ला शहबाजपुर निकट पुरानी चुॅगी, बरेली रोड़ बदायूँ स्थित जिला माटीकला एवं ग्रामोद्योग अधिकारी कार्यालय से सम्पर्क किया जा सकता है।
------
CLOSE ADS
CLOSE ADS
close