20 जुलाई से होगा ग्राम स्तरीय गन्ना सर्वे-सट्टा प्रदर्शनकिसानों से आंकड़ों की पुष्टि एवं सुधार में सहयोग की अपील

Notification

×

All labels

All Category

All labels

20 जुलाई से होगा ग्राम स्तरीय गन्ना सर्वे-सट्टा प्रदर्शनकिसानों से आंकड़ों की पुष्टि एवं सुधार में सहयोग की अपील

Thursday, July 17, 2025 | July 17, 2025 Last Updated 2025-07-17T15:35:12Z
    Share
20 जुलाई से होगा ग्राम स्तरीय गन्ना सर्वे-सट्टा प्रदर्शन
किसानों से आंकड़ों की पुष्टि एवं सुधार में सहयोग की अपील
बदायूँ: 17 जुलाई। मा0 मुख्यमंत्री जी उ0प्र0 शासन की पारदर्शी नीति के तहत जिला गन्ना अधिकारी अशर्फी लाल ने अवगत कराया कि पेराई सत्र 2025-26 के लिए गन्ना सर्वेक्षण कार्य पूर्ण हो चुका है, जो 01 मई, 2025 से प्रारम्भ हुआ था। सर्वे के दौरान जो भी आंकड़े प्राप्त हुए हैं, 

उसके आधार पर गन्ना सट्टा आगणित करते हुये वर्तमान में ग्राम स्तरीय सर्वे एवं सट्टा प्रदर्शन कार्यकम 20 जुलाई, 2025 से 30 अगस्त, 2025 तक चलाया जायेगा।
उन्होंने बताया कि गन्ना विभाग किसान के द्वार अभियान के अंर्तगत गन्ना विकास विभाग के कर्मचारी गन्ना कृषकों को उनके गन्ना सर्वे एवं सट्टे से संबंधित कुल 63 बिन्दुओं पर आंकड़े दिखाकर अभिमत प्राप्त करेंगे।

 इस सम्बन्ध में उनके द्वारा विस्तृत जानकरी प्रदान करते हुए अवगत कराया कि यदि किसान को 63 कॉलम से संबंधित आंकड़ों में किसी बिन्दु पर आपत्ति है तो कृषक से आपत्ति प्राप्त करते हुए रजिस्टर में दर्ज कर यथोचित निस्तारण तत्समय ही किया जायेगा।

उन्होनें किसानों से अपील की है, कि वे ग्राम स्तरीय सर्वे-सट्टा प्रदर्शन मेला में अपनी कृषि योग्य भूमि, गन्ना प्रजाति, मोबाईल नम्बर, बेसिक कोटा, बैंक खाता, आदि महत्वपूर्ण विवरणों की सही जानकरी कर लें और कोई विवरण गलत होने की स्थिति में गन्ना पर्यवेक्षकों को आवश्यक दस्तावेज एवं प्रार्थना पत्र देकर मौके पर ही अपडेट करा लें।

उन्होंने यह भी अवगत कराया कि ऐसे गन्ना किसान ज़ो किन्ही कारणों से ग्राम स्तरीय सर्वे-सट्टा प्रदर्शन के दौरान मौके पर उपस्थित नहीं हो पा रहे हैं या प्रदेश के बाहर अपनी सेवायें दे रहे हैं, उनके लिए 63 कालम का डाटा पोर्टल पर लाइव करा दिया जायेगा। इस दौरान यह भी जानकारी दी गई कि पेराई सत्र 2025-26 के लिए 30 सितम्बर, 2025 तक बनाये गये सदस्यों को गन्ना आपूर्ति की सुविधा मिलेगी। 

लगभग 1277 गन्ना ग्रामों में ग्राम स्तरीय सर्वे-सट्टा प्रदर्शन के दौरान कृषकों द्वारा उपज बढ़ौत्तरी हेतु अपना आवेदन पत्र भी 30 सितम्बर, 2025 तक निर्धारित शुल्क के साथ किये जा सकेंगे। सट्टा प्रदर्शन के समय गन्ना किसानों को उन्नत गन्ना खेती के सम्बन्ध में तकनीकी जानकारियां भी दी जायेगी।

 जनपद के गन्ना किसानों से अपील है कि 20 जुलाई, 2025 से प्रारम्भ हो रहे ग्रामवार सर्वे एवं सट्टा प्रदर्शन कार्यक्रम में पूर्ण सहभागिता करते हुए सर्वे/सट्टा के आकड़ों को 63 कालम की सूचना के माध्यम से अवश्य देख लें एवं यदि कोई आपत्ति है

 तो उसे अवश्यक दर्ज करा दे। यदि कोई टीम निर्धारित तिथि के समय ग्राम में नहीं पंहुचती है तो मोबाईल नम्बर 7081202506, 7081202226 पर सूचित करा दें।
-----
CLOSE ADS
CLOSE ADS
close