संभल / नगर चंदौसी में सीता रोड स्थित मूंछों वाले भोले बाबा के मंदिर से बाबा अमरनाथ और माता वैष्णो देवी के दर्शन करने को 22 श्रद्धालु द्वारा मिनी बस रवाना हुई यात्रा में लगभग 20 पुरुष और दो महिला भी शामिल है
जो कि रविवार को 3:00 बजे सीता रोड पर बने से मंदिर पर नगर के विभिन्न जगहों से एकत्र होकर भक्तों ने भगवान भोलेनाथ के दर्शन किए और जयकारे लगाए आशीर्वाद लिया उसके बाद सभी भक्तों के परिजनों ने सबका स्वागत तिलक
लगाकर 10 दिवसीय यात्रा को निकले जनता को विदा किया और सभी की यात्रा मंगल में हो यही कामना आशीर्वाद दिया यात्रा में शामिल लोग अर्पित चंद्र मयंक बेसन अभय शर्मा मोहित वार्ष्णेय लकी चंद्र जैकी आकाश अंकित चौहान सोनाली सक्सेना रागनी सक्सेना आदि लोग मौजूद रहे