एसडीएम के ट्रांसफर की खुशी में नगर में बांटी गई मिठाई।
महिलाओं का आरोप पूर्व में रहे, एसडीएम ने कानूनगो एवं लेखपालों को दे रखा था बढ़ावा
सहसबान-आपको बता दें पूर्व में रहे, एसडीएम प्रेमपाल सिंह के स्थानांतरण को लेकर आज नगर की महिलाओं ने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशी जाहिर की वहीं महिलाओं ने कहा जैसे ही हम लोगों को एसडीएम के स्थानांतरण हों
जाने की पता चला तो हमें उम्मीद जगी कि अब गरीब जनता को न्याय मिल जाएगा वहीं महिलाओं का आरोप था उनके द्वारा गरीबों की जमीनों पर अवैध कब्जा करा दिए गए इसकी भी बारीकी से जांच होना चाहिए,
और गरीबों की जमीन का हक उनको वापस मिलना चाहिए वहीं महिलाओं ने कहा तब से हमें पता चला नवागत सई आश्रित शाकमुरी एसडीएम ने सहसवान मैं चार्ज सवाला है, तब से गरीब जनता को न्याय की उम्मीद जगी है,
उन्होंने कहा अब जनता को न्याय मिलेगा और उसकी हर समस्या का समाधान भी होगा। और बराबर जनता को न्याय भी मिल रहा है,वो हर जनता की समस्याओं को सुबह 10:00 बजे से 12:00 बजे तक सुनते हैं,
और हर समस्या को गंभीरता से लेते हुए उसका मौके पर निस्तारण करते हैं, वही देखा जाता है,कि वह समस्याओं को लेकर मौके पर पहुंचकर भी इसकी बारीकी से जांच कर निस्तारण करते हैं।