जयपुरिया पब्लिक स्कूल की कक्षा 08 की छात्रा कु0 रिद्धिमा माहेश्वरी, को थाना सहसवान का प्रभारी बनाया गया।

Notification

×

All labels

All Category

All labels

जयपुरिया पब्लिक स्कूल की कक्षा 08 की छात्रा कु0 रिद्धिमा माहेश्वरी, को थाना सहसवान का प्रभारी बनाया गया।

Thursday, October 9, 2025 | October 09, 2025 Last Updated 2025-10-09T08:22:11Z
    Share
सहसवान शासन के निर्देशानुसार मिशन शक्ति अभियान फेज – 5.0 के सहसवान के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक सहसवान द्वारा आज दिनांक 09.10.2025 को थाना क्षेत्र के जयपुरिया पब्लिक स्कूल की कक्षा 08 की छात्रा कु0 रिद्धिमा माहेश्वरी पुत्री अनुराग माहेश्वरी निवासी मौहल्ला नसरूल्लागंज थाना सहसवान जनपद बदायूँ को आज थाना सहसवान का प्रभारी बनाया गया। जिससे महिलाओं की जन सुनवाई करायी

 गयी, तथा महिलाओ सम्बन्धी होने वाले अपराध की रोकथाम व समस्याओं के निस्तारण के सम्बन्ध में थाना स्तर से होने वाली कार्यवाही एवं थाना कार्यालय के आनलाइन एवं हस्त लिखित रिकार्ड के बारे में जानकारी लिया गया, तथा शासन द्वारा चलाये जा रहे मिशन शक्ति अभियान फेज – 5.0 अभियान में ऑपरेशन गरुड़, आपरेशन शील्ड, आपरेशन डेस्ट्राय, आपरेशन बचपन, आपरेशन खोज, आपरेशन मजनू, आपरेशन नशा मुक्ति, आपरेशन रक्षा, आपरेशन ईगल के सम्बन्ध में बताया गया, तथा सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं जैसे- विधवा पेंशन योजना, वृध्दावस्था पेंशन योजना, सुकन्या समृद्धि योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना, कृषि कर भुगतान योजना, कन्या सुमंगला योजना,

 प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना आदि से अवगत कराते हुए एवं महिलाओं को उनकी सुरक्षा एवं सम्मान के प्रति जागरूक करते हुए विभिन्न हेल्पलाइन नंबरों जैसे- वूमेन पावर लाइन-1090, घरेलू हिंसा हेल्पलाइन-181,

 पुलिस आपातकालीन सेवा -112, स्वास्थ्य सेवा- 102,108 , मुख्यमंत्री हेल्पलाइन नंबर -1076, चाइल्ड लाइन 10 साइबर क्राइम 1930, कोरोना हेल्पलाइन 1075 आदि के बारे में जागरूक किया गया।
CLOSE ADS
CLOSE ADS
close