बदायूँ : 24 अक्टूबर। सहायक श्रमायुक्त श्वेता गर्ग ने जानकारी देते हुए बताया कि उ०प्र० भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड, लखनऊ के निर्देशों के क्रम में ऐसे पंजीकृत निर्माण श्रमिक जिन्होनें 04 वर्ष या उससे अधिक अवधि से अपना श्रमिक पंजीयन नवीनीकरण नही कराया है, उन निर्माण श्रमिकों को लंबित नवीनीकरण हेतु तिथि विस्तार 15 नवम्बर 2025 तक कर दिया गया है।
उन्होंने जनपद बदायूँ में बोर्ड के अन्तर्गत पंजीकृत समस्त निर्माण श्रमिकों को सूचित करते हुए बताया कि जिन पंजीकृत निर्माण श्रमिकों द्वारा 04 वर्ष या उससे अधिक समय से नवीनीकरण नहीं कराया गया है,
वे अपने पंजीयन का नवीनीकरण स्वयं से उ0प्र0 भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड की बेवसाइट https://upbocw.in अथवा किसी नजदीकी जनसुविधा केन्द्र के माध्यम से 15 नवम्बर 2025 तक अनिवार्य रूप से
करा लें, अन्यथा उनके पंजीयन को निष्क्रिय सूची में सम्मिलित कर दिया जायेगा। ऐसी स्थिति में बोर्ड द्वारा संचालित योजनाओं के लाभ भी प्राप्त नहीं कर पायेंगे।
-----