बंग रिश्तेदारों द्वारा पीड़ित को डेढ़ माह में दूसरी बार पीटा शिकायत को पहुंचे परिवारजन।

Notification

×

All labels

All Category

All labels

बंग रिश्तेदारों द्वारा पीड़ित को डेढ़ माह में दूसरी बार पीटा शिकायत को पहुंचे परिवारजन।

Sunday, October 19, 2025 | October 19, 2025 Last Updated 2025-10-19T15:37:14Z
    Share
बंग रिश्तेदारों द्वारा पीड़ित को डेढ़ माह में दूसरी बार पीटा शिकायत को पहुंचे परिवारजन।

सहसवान कोतवाली पुलिस को दिए प्रार्थना पत्र में सूरज पुत्र बाबूराम निवासी मोहल्ला मोहद्दीनपुर ने आरोप लगाया है कि डेढ़ महीना पहले शेखर नरेश नेतराम समस्त निवासीगढ़ मोहल्ला मोहद्दीनपुर ने पहले भी मारपीट कर घायल कर दिया था जिसमें सर में कई टांके भी आए थे 

लेकिन आज फिर लगभग 7:00 बजे इन्हीं दबंग लोगों द्वारा फिर मारपीट की गई और प्रार्थी द्वारा आरोप लगाया गया कि उसके पास से₹5000 जबरिया छीन लिए इस घटना को आसपास के लोगों ने देखा है यह व्यान जैन द्वारा दिए गए हैं

 एवं थाना पुलिस को दिए गए प्रार्थना पत्र में भी आरोप लगाए हैं पीड़ित ने बताया कि वह आज कोतवाली सहसवान गया था यहां पर महिला कांस्टेबल ने तहरीर ना लेते हुए किसी कागज पर अंगूठा लगवा लिया बरहाल यह एक जांच का विषय है
CLOSE ADS
CLOSE ADS
close