बहजोई महाविद्यालय, बहजोई में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई और मिशन शक्ति 5.0 के तत्वाधान में दीपावली के शुभ अवसर पर रंगोली एवं दीप सज्जा प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरूआत महाविद्यालय प्रबंध समिति उपाध्यक्ष विपिन कुमार गुप्ता, सचिव अजय कुमार "आयरन" और महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ वीरेंद्र कुमार गुप्ता ने सरस्वती मां के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित करके की।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए महाविद्यालय के सचिव अजय कुमार आयरन ने समस्त स्टाफ को दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं दी। इसके साथ ही महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. वीरेंद्र कुमार गुप्ता ने भी महाविद्यालय की प्रबंध समिति के साथ समस्त स्टाफ को दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं दी। इसके साथ ही महाविद्यालय की ओर से समस्त स्टाफ को दीपावली के शुभ अवसर पर मिठाइयाँ वितरित कर हार्दिक शुभकामनाएँ दी गईं। रंगोली तथा दीप सज्जा प्रतियोगिता कार्यक्रम की अतिथियों में वर्षा वार्ष्णेय, मेघाली वार्ष्णेय तथा तन्वी वार्ष्णेय शामिल रहीं, जिन्होंने रंगोली एवं दीपसज्जा प्रतियोगिता में निर्णायक मंडल की भूमिका निभाई। रंगोली प्रतियोगिता में ग्रुप 3 की छात्राओं (श्रेया वार्ष्णेय, निधि, अंशु और रश्मि) ने पहला स्थान प्राप्त किया। दूसरे स्थान पर ग्रुप 10 की छात्राएं (नेहा, प्रीति, पायल और जशोदा) और ग्रुप 7 की छात्राएं
(अंबिका मौर्य, अदिति, खुशी और दिशा) और ग्रुप 11 की छात्राएं (मनीषा, प्रतिभा मिश्रा, मेघा और प्रिया) तृतीय स्थान पर रहीं। इसके साथ ही संजना राघव और गौरी राघव ने रंगोली का सांत्वना पुरस्कार प्राप्त किया। दीप सज्जा प्रतियोगिता में पहले स्थान पर अंशु बीए प्रथम सेमेस्टर, दूसरे स्थान पर श्रेया वार्ष्णेय प्रथम सेमेस्टर और मधु तृतीय सेमेस्टर तथा तृतीय स्थान पर छवि वार्ष्णेय एम ए प्रथम सेमेस्टर रहीं। कार्यक्रम का संचालन डॉ. गीता ने किया।
कार्यक्रम में महाविद्यालय स्टाफ के संजय कुमार, गौरव वार्ष्णेय, पूजा शर्मा, प्रीती शर्मा, डॉ. विष्णुदत्त शर्मा, यशपाल यादव, मेघा मेहरोत्रा, गीता रानी, नेमपाल सिंह यादव, रामतीरथ, प्रेंसी चौधरी, भुवनेश कुमार, राजीव कुमार आदि मौजूद रहे और उनका सहयोग रहा।