*नवदुर्गा मंदिर में गोवर्धन भगवान को लगाया अन्नकूट का भोग*
मंदिर में हुआ भंडारे का आयोजन
नेशनल 24 लाइव न्यूज़ जनपद बरेली
फतेहगंज पूर्वी - आज बुधवार को गोवर्धन पूजा के दिन हिंदू रीति रिवाज से लोगों ने अपने घरों में गाय के गोबर से गोवर्धन भगवान की आकृति बनाकर उनकी पूजा अर्चना कर भोग लगाया। नगर के मोहल्ला साहूकारा स्थित शारदा विद्या मंदिर के पास नवदुर्गा मंदिर
में सुरेश अग्रवाल,राजेश अग्रवाल (राजू )भट्टे बालों के द्वारा कढ़ी चावल,अन्नकूट सब्जी व पूरी का भोग लगाया।उसके बाद मंदिर, पर भंडारा का आयोजन किया गया। भंडारे में सैकड़ो की संख्या में भक्त मौजूद रहे।लोगों ने बड़े ही चाव के साथ
प्रसाद ग्रहण किया। भंडारे में लवी अग्रवाल,निशांत अग्रवाल,अंकुर अग्रवाल,प्रांजल अग्रवाल,राजेश गुप्ता, विनय अग्रवाल,लक्ष्मी नारायण सिंघल, रामनारायण सिंघल आदि मौजूद रहे।