नबाबपुर पस्तोर में अचानक पीपल के में लगी आग, मची अफरा तफरी
धूँ धूँ कर जला पीपल का पेड, मची अफरा तफरी
बदायूं बिसौली : करखेड़ी न्याय पंचायत के गांव नबाबपुर पस्तोर में रात्रि के लगभग 12 बजे शिव मंदिर के सामने अचानक पीपल के में लगी आग, ग्रामीणों में मची अफरा तफरी, पीपल का सूखा होने के कारण आग ने विकराल रूप ले लिया, पीपल के पेड़ के नीचे सो रहे
राजीव सिंह के भाई औऱ पास में बँधी गाय, लगभग 2 बजे पीपल के पेड से जले हुए टुकड़े नीचे गिरे तब पता चला राजीव के भाई को, समरसेबल के पानी का सहारा लेते हुए
आज को बुझाने की कोशिश की गई, लेकिन आग नहीं बुझी सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पाया, और ग्रामीणों ने राहत की सांस ली,