पुलिस चौकी प्रभारी प्रवीण चौहान ने पत्रकारो चौकीदारो तथा पुलिस स्टाफ को गिफ्ट देकर मनायी दीपावली दी शुभकामनाए

Notification

×

All labels

All Category

All labels

पुलिस चौकी प्रभारी प्रवीण चौहान ने पत्रकारो चौकीदारो तथा पुलिस स्टाफ को गिफ्ट देकर मनायी दीपावली दी शुभकामनाए

Monday, October 20, 2025 | October 20, 2025 Last Updated 2025-10-20T16:11:43Z
    Share
पुलिस चौकी प्रभारी प्रवीण चौहान ने   पत्रकारो चौकीदारो तथा पुलिस स्टाफ को गिफ्ट देकर मनायी दीपावली दी शुभकामनाए 

बगरैन -  असत्य पर सत्य की  जीत का पर्व अंधकार पर प्रकाश का प्रतीक दीपावाली पर्व मनाया जा रहा है त्रेता युग भगवान श्री राम के नाम से पहचाना जाता है प्रभू राम चौदह वर्षो का वनवास बिताकर और लंकापति रावण का वध करके जव अयोध्या वापस लौटे तो सारी नगरी सजा दी गई जगह जगह पर दीप जलाए गए इस तरह त्रेता युग की पहली

 दीपावली मनाई गई द्वापर युग मे दीपोत्सव से एक दिन पहले रूप चौदस को भगवान कृष्ण ने अत्याचारी नरकासुर का वध किया था इसलिए इस दिन को नरक चतुर्दशी भी कहा जाता है नरकासुर के वध की खुशी मे अगले दिन द्वारिका और मथुरा मे लोगो ने दीप जलाकर उत्सव मनाया था

 दीपावली के उपलक्ष्य मे थाना वजीरगंज क्षेत्र और जिले की सवसे पुरानी रिपोटिंग पुलिस चौकी बगरैन के प्रभारी प्रवीण चौहान ने आईरा टीम  पत्रकारो पुलिस स्टाफ  होम गार्ड स्टाफ तथा चौकीदारो को मिठाई देकर तथा गिफ्ट देकर सम्मानित किया तथा दीपावली की शुभकामनाए दी । 

इस मौके पर रिपोटिंग पुलिस  चौकी प्रभारी प्रवीण चौहान आईरा जिलाध्यक्ष ठा वेदपाल सिह दीपक वास्णेय सर्वेश गुप्ता आदित्य भदौरिया धीरेश सिह मोहित सिह सुमित कुमार माजिद खान पवन चौहान का कुलदीप अवधेश सावन होमगार्ड स्टाफ तथा चौकीदार मैजूद रहे ।
CLOSE ADS
CLOSE ADS
close