पुलिस चौकी प्रभारी प्रवीण चौहान ने पत्रकारो चौकीदारो तथा पुलिस स्टाफ को गिफ्ट देकर मनायी दीपावली दी शुभकामनाए
बगरैन - असत्य पर सत्य की जीत का पर्व अंधकार पर प्रकाश का प्रतीक दीपावाली पर्व मनाया जा रहा है त्रेता युग भगवान श्री राम के नाम से पहचाना जाता है प्रभू राम चौदह वर्षो का वनवास बिताकर और लंकापति रावण का वध करके जव अयोध्या वापस लौटे तो सारी नगरी सजा दी गई जगह जगह पर दीप जलाए गए इस तरह त्रेता युग की पहली
दीपावली मनाई गई द्वापर युग मे दीपोत्सव से एक दिन पहले रूप चौदस को भगवान कृष्ण ने अत्याचारी नरकासुर का वध किया था इसलिए इस दिन को नरक चतुर्दशी भी कहा जाता है नरकासुर के वध की खुशी मे अगले दिन द्वारिका और मथुरा मे लोगो ने दीप जलाकर उत्सव मनाया था
दीपावली के उपलक्ष्य मे थाना वजीरगंज क्षेत्र और जिले की सवसे पुरानी रिपोटिंग पुलिस चौकी बगरैन के प्रभारी प्रवीण चौहान ने आईरा टीम पत्रकारो पुलिस स्टाफ होम गार्ड स्टाफ तथा चौकीदारो को मिठाई देकर तथा गिफ्ट देकर सम्मानित किया तथा दीपावली की शुभकामनाए दी ।