आज़म समझ लें दीये प्रज्वलित किए जाते हैं रोशन नहीं फरहत:: अली खान

Notification

×

All labels

All Category

All labels

आज़म समझ लें दीये प्रज्वलित किए जाते हैं रोशन नहीं फरहत:: अली खान

Wednesday, October 22, 2025 | October 22, 2025 Last Updated 2025-10-22T10:25:06Z
    Share
आज़म समझ लें दीये प्रज्वलित किए जाते हैं रोशन नहीं फरहत:: अली खान
रामपुर। मुस्लिम महासंघ के अध्यक्ष फरहत अली खान ने कहा कि आज़म खान धर्म पर बोलने से बाज़ आए।
आज़म ने कहा कि दिये जलाए नहीं जाते दिये रोशन किए जाते हैं और यह भी कहा कि दिये जलाने वाले कुछ भी जला सकते हैं।
उन्होंने कहा कि आज़म समझें जिसे प्रकृति जैसे चांद, सूरज, सितारे या प्रकाश देने वाले जिन्हें कुदरत रोशन करती है उन्हें तो रोशनी या रोशन बोल सकते हैं।


लेकिन धरा पर रोशनी करने के लिए दियों को प्रज्वलित ही किया जाता है। आज़म ज्ञान में इज़ाफ़ा करें। जो धरा पर प्रकाश लाने के लिए दिया जलाया जाता है वह खुशी और उजालों का तो प्रतीक होता है साथ ही हमारे जीवन को प्रकाशमय बनाता है। 


*इसके अतिरिक्त आज़म जैसे दानव का अंत भी करता है*।
हमारी ऊपर वाले से दुआ है कि दिये से दिये हमेशा जलते रहें।
 यह दिये भारत के साथ साथ पूरे विश्व में अमन शांति और इंसानियत का उजाला करें ऐसी ईश्वर से प्राथना और कामना करते हैं।
CLOSE ADS
CLOSE ADS
close