सभासद पति पर महिला से मारपीट व रंगदारी मांगने का आरोप
बदायूं। शहर के वार्ड नंबर 13 स्थित मोहल्ला लालपुल से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां की निवासी नीता पत्नी राधेश्याम ने आरोप लगाया है कि वार्ड के मौजूदा सभासद के पति श्याम बाबू साहू ने उनके साथ मारपीट की और ₹50,000 की रंगदारी की मांग की।
पीड़िता नीता का कहना है कि किसी बात को लेकर हुए विवाद के दौरान सभासद पति ने उन्हें घर पर बुलाकर गाली-गलौज की और जबरन हाथापाई की। महिला ने बताया कि जान से मारने की धमकी देते हुए पैसे की मांग की गई।
घटना के बाद नीता ने अपना मेडिकल परीक्षण कराया है और मामले की कानूनी कार्यवाही की मांग करते हुए संबंधित अधिकारियों से न्याय की गुहार लगाई है।
बताया जा रहा है कि पीड़िता का वीडियो बयान भी सामने आया है, जिसमें उसने पूरे घटनाक्रम का उल्लेख किया है। स्थानीय लोगों में घटना को लेकर आक्रोश देखा जा रहा है और क्षेत्र में चर्चा का विषय बनी हुई है।