भावपूर्ण व गरिमामयी ढंग से मनाई जाएगी सरदार पटेल की जयंती

Notification

×

All labels

All Category

All labels

भावपूर्ण व गरिमामयी ढंग से मनाई जाएगी सरदार पटेल की जयंती

Saturday, October 25, 2025 | October 25, 2025 Last Updated 2025-10-25T12:31:10Z
    Share
भावपूर्ण व गरिमामयी ढंग से मनाई जाएगी सरदार पटेल की जयंती
06 दिसंबर तक होंगे विभिन्न कार्यक्रम

बदायूं : 25 अक्टूबर। भारत रत्न लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल जी की 150वीं जयंती जनपद में भावपूर्ण व गरिमामयी ढंग से मनाई जाएगी। 31 अक्टूबर को जयंती के सफल आयोजन के संबंध में शनिवार को कलेक्ट्रेट स्थित अटल बिहारी वाजपेयी सभागार में प्रभारी मंत्री गुलाब देवी जी की अध्यक्षता में बैठक आहत हुई, जिसमें कार्यक्रम की रूपरेखा निर्धारित की गई।
प्रभारी मंत्री ने कहा कि सरदार वल्लभभाई पटेल जी की जयंती को राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाया जाता है। सरदार वल्लभभाई पटेल जी ने देश की एकता और अखंडता को बनाए रखने के लिए अपना मूल्य योगदान दिया। 563 रियासतों को देश में मिलाने जैसा महत्वपूर्ण कार्य भी उनके द्वारा ही किया गया। वह देश के प्रथम गृहमंत्री भी रहे।

प्रभारी मंत्री ने अधिकारियों व पार्टी पदाधिकारी से परस्पर समन्वय के साथ सरदार पटेल की जयंती को सफलतापूर्वक मनाने के लिए कहा। उन्होंने बताया कि रन फॉर यूनिटी, पदयात्रा आदि विभिन्न कार्यक्रम परस्पर समन्वय से कराए जाएं तथा कार्यक्रम में सभी वर्गों का सहयोग व भागीदारी सुनिश्चित की जाए।

भाजपा जिलाध्यक्ष राजीव कुमार गुप्ता ने कार्यक्रम की रूपरेखा पर प्रकाश डालते हुए बताया कि 31 अक्टूबर को प्रातः 8ः00 बजे से पुलिस लाइन ग्राउंड से रन फॉर यूनिटी निकाली जाएगी जिसमें जनप्रतिनिधिगण, गणमान्य लोग, अधिकारीगण व विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राएं आदि
 मौजूद रहेंगे। यह रन फॉर यूनिटी पुलिस लाइन से प्रारंभ होकर विभिन्न मार्गो से होते हुए पुलिस लाइन पर ही इसका समापन होगा। उन्होंने बताया कि 01 से 7 नवंबर 2025 तक विभिन्न शैक्षणिक संस्थानों में निबंध, भाषण, चित्रकला और रंगोली प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि 01 नवंबर से 15 नवंबर 2025 तक जनपद की समस्त 06 विधानसभाओ में 8 से 10 किलोमीटर की पदयात्राएं निकली जाएगी, जिसमें जनप्रतिनिधीगण, 

ब्लाक प्रमुख, खंड विकास अधिकारी अन्य अधिकारी व शैक्षणिक संस्थाओं के छात्र-छात्राएं मौजूद रहेंगे, यह पदयात्रा चार पड़ाव में होगी। एक पड़ाव करीब 2 किलोमीटर के लगभग होगा। उन्होंने बताया कि ककोड़ा मेला के दृष्टिगत यह पदयात्राएं 7 नवंबर के बाद आयोजित कराई जाएगी।
  भाजपा नेता डॉ0 दिनेश शर्मा ने बताया कि सरदार पटेल एक सच्चे देशभक्त थे। उन्होंने देश की एकता और अखंडता को बनाए रखने के लिए अपना अमूल्य योगदान दिया। उनके योगदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता है। 

उन्होंने बताया कि आगामी 06 दिसंबर 2025 तक विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। सरदार पटेल का पूरा जीवन देश का समर्पित रहा। उनका जीवन अनुकरणीय है तथा सभी के लिए प्रेरणास्रोत है।
प्रभारी जिलाधिकारी व मुख्य विकास अधिकारी केशव कुमार ने कहा कि सरदार पटेल की जयंती को भव्य रूप से मनाया जाएगा। कार्यक्रम को शासन की मंशा के अनुरूप आयोजित कराया जाएगा। उन्होंने जनप्रतिनिधियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए उनका मार्गदर्शन भी समय-समय पर लिया जाएगा। इससे पूर्व प्रभारी मंत्री को कलेक्ट्रेट आगमन पर गार्ड ऑफ ऑनर भी दिया गया।

 इस अवसर पर सदर विधायक महेश चंद्र गुप्ता, जिलाध्यक्ष भाजपा राजीव कुमार गुप्ता, पूर्व एमएलसी जितेंद्र यादव, भाजपा नेता शारदेंदु पाठक, अशोक भारतीय, जिला पंचायत सदस्य, ब्लाक प्रमुख, अध्यक्ष नगर पालिका परिषद व नगर पंचायत, विभिन्न सम्बंधित विभागों के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।
----
CLOSE ADS
CLOSE ADS
close