बिसौली विधायक आशुतोष मौर्य ने जनता दर्शन में सुनी शिकायतें, विधायक ने स्वदेशी वस्तुओं का उपयोग करने की अपील!
बिसौली: बिसौली विधायक आशुतोष मौर्य "राजू भैया" ने शनिवार, 25 अक्टूबर को अपने आवास पर जनसुनवाई की। इस दौरान बिसौली विधायक आशुतोष मौर्य ने लोगों की समस्याओं को सुना और उनके निस्तारण के लिए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। जनसुनवाई के दौरान बड़ी संख्या में लोग अपनी शिकायतें लेकर विधायक आशुतोष मौर्य के पास पहुंचे। बिसौली विधायक आशुतोष मौर्य " राजू भैया" ने सभी की समस्याओं को गंभीरता से सुना और उन्हें जल्द समाधान का आश्वासन दिया। उन्होंने मौके पर ही संबंधित विभागों के अधिकारियों को समस्याओं के त्वरित समाधान के लिए निर्देशित किया। इस अवसर पर बिसौली
विधायक आशुतोष मौर्य ने सभी उपस्थित लोगों से स्वदेशी वस्तुओं का उपयोग करने की अपील की, जिससे देश की अर्थव्यवस्था मजबूत हो सके। इस जनसुनवाई में दर्जनों की संख्या में लोग मौजूद रहे।