डीएम साहब सहसवान में बिना रजिस्ट्रेशन के संचालित हो रहे है अवैध नर्सिंग होम।
संवाददाता मुशाहिद चौधरी की रिपोर्ट सहसवान
सहसवान नगर के नवीन मंडी समिति के पीछे एवं डकार पुख्ता रोड पर संचालित हो रहा है बिना नाम एवं मोनोग्राम के निशांत चाइल्ड केयर सेंटर जिसमें नहीं है किसी भी तरह का रजिस्ट्रेशन इस बाबत जब एम ओ आई सी सहसवान प्रशांत त्यागी से वार्ता की गई तो उन्होंने बताया कि मैं
जांच पड़ताल करता हूं लेकिन उसके बाद जब सीएमओ बदायूं को फोन किया गया तो उन्होंने फोन को नजरअंदाज कर दिया फोन रिसीव नहीं किया बरहाल इस अस्पताल पर कई बार बच्चों को लेकर मारपीट जैसी वारदात हो चुकी है उसके बाद भी स्वास्थ्य केंद्र चुप्पी सादे हुए हैं
कुछ लोगों द्वारा जानकारी हुई की इसमें कुछ तथाकथित लोगों की साठगांठ कर अभदान प्राप्त है जबकि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का कहना है
कहीं भी किसी भी तरह का बिना रजिस्ट्रेशन के अवैध हॉस्पिटल नहीं चलेगा उसके बावजूद आखिर सहसवान में अवैध हॉस्पिटल डेढ़ साल से संचालित है अब देखना है कि स्वास्थ्य विभाग क्या कार्रवाई करता है।