हिस्ट्रीशीटर के खिलाफ जान से मारने का मुकदमा हुआ दर्ज
थाना क्षेत्र के गांव हरेली अलीपुर निवासी राजेश कुमार सक्सेना ने पुलिस को तहरीर देकर गांव के ही रामौतार गंगवार बरेली के खिलाफ मारपीट, जान से मारने की धमकी और झूंठे मुकदमे में फंसाने की धमकी देने का आरोप लगाते हुए
मुकदमा दर्ज कराया है।पुलिस के मुताबिक पीड़ि़त ने बताया कि वह अपनी पत्नी के साथ दस दिन पहले बरेली न्यायालय में एक मुकदमे की गवाही देने जा रहा था तभी हरेली ईंट भट्ठे के पास हिस्ट्रीशीटर रामौतार मिल गया
और उनके साथ गाली गलौज करने लगा व झूंठे मुकदमें में फंसाने की धमकी के साथ जान से मारने की धमकी देने लगा। रामौतार बारादरी थाने का हिस्ट्रीशीटर रह चुका है।वह बहुत ही दबंग किस्म का व्यक्ति है।
थाना प्रभारी संतोष कुमार ने बताया कि मुकदमा दर्ज किया गया है ।उचितकार्यवाही की जाएगी।