सूफी महबूब हसन शाह का सालाना दो रोज़ा उर्स शुरू
मिलक /रामपुर सूफी महबूब हसन शाह का 17 वां सालाना उर्स आज शुरू हुआ जिसमें सरकारी चादर के जुलूस में भारी संख्या में अक़ीदतमंद पहुँचे नगर के मेंन रोड के पास स्थित दरगाह सूफी महबूब हसन शाह पर उनका 17 वां सालाना उर्स
आज से शुरू हो गया उर्स दो दिन तक चलेगा उर्स मे आज पहले दिन सुबह बाद नमाज-ए-फज़र कुरान ख्वानी हुईं बाद नमाज-ए-असर हल्का-ए- जिक्र हुआ इसके बाद सरकारी चादर का जुलूस ग्राम इस्लामनगर से मोहम्मद अहमद महबूबी के आस्ताने से शुरू होकर नयागांव
, नवादिया चौराहा मेंन रोड होता हुआ दरगाह शरीफ पर चादरपोशी के बाद खत्म हुआ चादर कोसी के बाद अमन चैन के लिए दुआ की गई बाद नमाज-ए-ईशा महफिले मिलाद शरीफ हुआ इस मौके पर दरगाह के सज्जदानशीन सूफी
मोहम्मद यासीन महबूबी, सैय्यद सूफी इनायत हुसैन महबूबी,सूफी कल्लू मियां महबूबी, अकबर अली,नन्हें कादरी, गुड्डू मलिक, मोहम्मद मुस्तकीम, रोज़न अली, सूफी यामीन महबूबी आदि थे