संघटक राजकीय महाविद्यालय सहसवान मे छात्राओं ने दीवाली पर शुभकामनाएं रंगोली व दीपक जलाकर दीं।

Notification

×

All labels

All Category

All labels

संघटक राजकीय महाविद्यालय सहसवान मे छात्राओं ने दीवाली पर शुभकामनाएं रंगोली व दीपक जलाकर दीं।

Saturday, October 18, 2025 | October 18, 2025 Last Updated 2025-10-18T15:58:26Z
    Share
संघटक राजकीय महाविद्यालय सहसवान मे छात्राओं ने दीवाली पर शुभकामनाएं रंगोली व दीपक जलाकर दीं।

  संघटक राजकीय महाविद्यालय सहसवान में प्राचार्य डॉ गुरुदीप सिंह उप्पल के सानिध्य में व डॉ शुभ्रा शुक्ला(असिस्टेंट प्रोफेसर बाटनी )के निर्देशन मे बी. एस सी की छात्राओं ने द्वार पर रंगोली सुसज्जित कर व दीपक जलाकर सभी को शुभकामनाएं दीं। डॉ शुक्ला ने बताया छात्राओं में अत्यंत जोश बना रहता है जब उनकी प्रतिभा का प्रदर्शन होता है।'
 प्राचार्य डॉ गुरुदीप उप्पल ने कहा-" दीपावली दीपों का उत्सव है हमें हमेशा खुशियां लुटाते रहना चाहिए। "डॉ शुभ्रा माहेश्वरी (असिस्टेंट प्रोफेसर हिन्दी)व रजनी गुप्ता ने कहा-" दीपावली का त्योहार हमें प्रेरणा देता है कि दीपक की तरह धरा को आलोकित करते रहें।" छात्रा मेघा व शगुन ने बहुत ही सुन्दर रंगोली सजाकर व दीपक जलाकर दीपावली के त्योहार को आगाज दिया। रीनू,नीतू, विमलेश, दुर्गा बी एस सी 1 सेमेस्टर व मेघा शगुन बी एस सी 3 सेमेस्टर ने जोश खरोश के साथ अपनी कक्षाओं को भी सजाते हुए कहा कि दीपावली पर हम घर को तो सजाते हैं अपने विद्या के घर को सजाना भी हमारी ही जिम्मेदारी है।
 शिक्षक वर्ग में असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ नीति सक्सेना, डॉ रजनी गुप्ता, डॉ सौरभ नागर,डॉ नवीन कुमार, डॉ टेकचंद,डॉ ब्रह्मस्वरूप, डॉ शुभ्रा माहेश्वरी, डॉ शुभ्रा शुक्ला, डॉ सूर्य प्रताप गौतम आदि की गरिमामयी उपस्थिति रही।
 शिक्षणेत्तर कर्मचारी मनोज,रोदास, आशीष भी उपस्थित रहे। महाविद्यालय के छात्र छात्राओं में शिप्रा यादव,क‌तिका,महविश,प्रिया, नाज आदि मौजूद रहे।
CLOSE ADS
CLOSE ADS
close