भैया दूज:हर्ष उल्लास के साथ मनाया गया भाई बहन के पवित्र प्रेम का त्यौहार।

Notification

×

All labels

All Category

All labels

भैया दूज:हर्ष उल्लास के साथ मनाया गया भाई बहन के पवित्र प्रेम का त्यौहार।

Thursday, October 23, 2025 | October 23, 2025 Last Updated 2025-10-23T12:41:08Z
    Share
भैया दूज:हर्ष उल्लास के साथ मनाया गया भाई बहन के पवित्र प्रेम का त्यौहार।

 नन्हे मुन्ने बच्चों ने भी भाइयों के माथे पर तिलक कर मनाया त्योहार

सहसबान- भाई बहन के पवित्र प्रेम का त्योहार भैया दूज नगर में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। सुबह से ही नगर की सड़कों पर वाहनों का जमावड़ा लगना शुरू हो गया। लोग बसों का इंतजार करते दिखे। भैया दूज को देखते हुए परिवहन विभाग ने विशेष व्यवस्था की हुई थी। हालांकि ज्यादातर लोगों ने अपने निजी वाहनों का प्रयोग किया। सुबह से आने जाने वाले लोगों की भीड़ लगी रही पुलिस कर्मी यातायात व्यवस्था दुरुस्त करने में जुटे रहे। सड़कों पर वाहनों के बढ़ते दबाव को देखते हुए पुलिस महकमा चौकन्ना दिखा। चौराहों पर पुलिस कर्मी मुस्तैद दिखे। बहनों ने मायके पहुंचकर भाइयों की पूजा अर्चना कर उनके लिए मंगल कामना की। त्योहार के चलते पूरे दिन बाजारों में भी रौनक छाई रही। सबसे ज्यादा भीड़ मिष्ठान भंडारों पर देखी गई। मौके का फायदा उठाते हुए दुकानदारों ने मिठाईयों के भाव बढ़ा दिए। नारियल के रेटों में भी खासा इजाफा देखने को मिला। नारियल चार रुपये प्रति किलो से बढ़कर 500 रुपये प्रति किलो के हिसाब से बिका। भैया दूज में बहनों द्वारा नारियल के साथ मिष्ठान देने का चलन है। बृहस्पतिवार को फलों के रेट भी आसमान छूते दिखाई दिए।

 भाई बहन के पवित्र त्योहार पर भाईयों ने भी बहनों को उपहार दिए। उपहार तलाशने के लिए गिफ्ट सेंटर व माल में भी लोगों की खासी भीड़ रही। दीपावली के दो दिन बाद आने वाले इस पर्व को भाई बहन के प्रेम का प्रतीक माना गया है। इस पर्व को यम द्वितीया भी कहते है। भैया दूज पर बहनों ने अपने भाइयों को टीका कर उनके लंबे व खुशहाल जीवन की कामना की।
CLOSE ADS
CLOSE ADS
close