अपर पुलिस महानिदेशक बरेली जोन बरेली द्वारा जनपद बदायूँ में ककोडा मेला की तैयारियों की समीक्षा की गयी

Notification

×

All labels

All Category

All labels

अपर पुलिस महानिदेशक बरेली जोन बरेली द्वारा जनपद बदायूँ में ककोडा मेला की तैयारियों की समीक्षा की गयी

Saturday, October 25, 2025 | October 25, 2025 Last Updated 2025-10-26T05:48:27Z
    Share
*25 अक्टूबर, 2025*
*जनपद बदायूं।*

अपर पुलिस महानिदेशक बरेली जोन बरेली द्वारा जनपद बदायूँ में ककोडा मेला की तैयारियों की समीक्षा की गयी
 *मेला क्षेत्र का स्थलीय भ्रमण कर तैयारियों का जायजा लिया गया।*
 *वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक तथा अपर पुलिस अधीक्षक नगर व अन्य सम्बन्धित अधिकारी भ्रमण के दौरान उपस्थित रहें।*
 *अपर पुलिस महानिदेशक बरेली जोन बरेली द्वारा समीक्षोपरान्त सम्बन्धित अधिकारियों को दिए गए आवश्यक दिशा –निर्देश ।

आज दिनांक 25.10.2025 को अपर पुलिस महानिदेशक, बरेली जोन, श्री रमित शर्मा द्वारा थाना कादरचौक स्थित ककोड़ा मेला स्थल का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान गंगा घाटों, पार्किंग स्थलों, रूट डायवर्जन व्यवस्था, कंट्रोल रूम एवं पुलिस प्रबन्ध का जायजा लिया गया तथा संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किए गए।

      मेले की सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत बनाये गये कंट्रोल रूम का निरीक्षण करते हुए सीसीटीवी कैमरों से सतर्क निगरानी रखने एवं ड्रोन कैमरों के माध्यम से संपूर्ण मेला क्षेत्र की सुरक्षा पर प्रभावी दृष्टि बनाए रखने के निर्देश दिए गए। उन्होंने कहा कि असामाजिक तत्वों की गतिविधियों पर कड़ी नजर रखी जाए तथा किसी भी प्रकार की अशांति या अव्यवस्था फैलाने वाले व्यक्तियों के विरुद्ध कड़ी विधिक कार्यवाही की जाए।

 गंगा नदी के विभिन्न घाटों का निरीक्षण कर यह सुनिश्चित करने के निर्देश दिए कि श्रद्धालुओं को स्नान में कोई असुविधा न हो। गहरे पानी की बैरीकैडिंग की जाये।

 यातायात व्यवस्था की समीक्षा करते हुए श्रद्धालुओं के सुगम एवं सुरक्षित आवागमन हेतु मार्गों, पार्किंग तथा डायवर्जन व्यवस्था को सुचारू रखने के निर्देश दिए गए।

निरीक्षण/भम्रण के दौरान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बदायूं, डॉ0 बृजेश कुमार सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक नगर श्री विजयेन्द्र द्विवेदी सहित अन्य प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारीगण उपस्थित रहे। सभी अधिकारियों द्वारा मेला क्षेत्र का संयुक्त निरीक्षण कर मेला आयोजन को सकुशल एवं शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने हेतु आवश्यक तैयारियों की समीक्षा की गई।

*सोशल मीडिया सेल, बदायूँ।*
CLOSE ADS
CLOSE ADS
close