समाजवादी पार्टी प्रदेश सचिव शाहिद खान ने कम बैक टी पॉइंट का फीता काट कर किया उद्घाटन
संवाददाता मुशाहिद चौधरी की रिपोर्ट सहसवान
सहसवान नगर के अर्शी ऑटो मोबाइल्स के निकट सिनेमा हॉल के सामने नवनिर्मित कम बैक टी पॉइंट का समाजवादी पार्टी के प्रदेश सचिव शाहिद खान ने फीता काटकर किया उद्घाटन इस मौके पर कम बैक टी पॉइंट स्वामी आसिफ अली
ने फूल मालाओं से समाजवादी पार्टी के प्रदेश सचिव शाहिद खान का भव्य स्वागत किया और सपा प्रदेश सचिव शाहिद खान के जिंदाबाद जिंदाबाद के नारे भी लगाए गए आपको बताते चलें सपा प्रदेश सचिव शाहिद खान सहसवान नगर की
एक ऐसी शख्सियत है जो कि गरीब बेसरा लोगों के साथ हर समय कंधे से कंधा मिलाकर चलते हैं और गरीबों की हर मदद के लिए तैयार रहते हैं यही वजह है कि नगर का युवा वर्ग पर भारी तादाद में उनसे जुड़ा हुआ है शुभारंभ के दौरान भारी
संख्या में नगर की जनता व युवा वर्ग मौजूद रहा सपा प्रदेश सचिव शाहिद खान ने कहा कि सहसवान में पहली बार नागोरी चाय की बेहतरीन दुकान खुली और युवा वर्ग को बैठने की भी अच्छी व्यवस्था है हर प्रकार की कोल्ड ड्रिंक की सुविधा उपलब्ध है यहां पर अन्य सामान भी उपलब्ध है |