*प्रेस नोट दिनाँक - 28.10.2025*
थाना सहसवान क्षेत्रांतर्गत गोकशी करने वाले वाँछित अभियुक्त को गिरफ्तार कर जेल भेज गया।
दिनाँक 13/14.09.2025 को गौकशी की घटना कारित करने वाले सभी गौकशों को थाना सहसवान पुलिस द्वारा भेजा गया जेल।
डा0 बृजेश कुमार सिंह वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद बदायूँ के आदेशानुसार जनपद मे अपराध की रोकथाम एंव वाछिंत अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण डा0 हृदेश कुमार कठेरिया के निर्देशन तथा क्षेत्राधिकारी सहसवान कर्मवीर सिंह के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक सहसवान
श्री राजेन्द्र बहादुर सिंह के कुशल नेतृत्व में थाना सहसवान पुलिस टीम द्वारा थाना पर पंजीकृत मु0अ0सं0 381/25 धारा 3/5/8 CS ACT तथा मु0अ0सं0 384/25 धारा 3/5/8 CS ACT के वाँछित अभियुक्त आमिर पुत्र रहीश निवासी मौहल्ला शहबाजपुर थाना सहसवान जनपद बदायूँ को चौकी नं0 04 के पास बने यात्री शैड से गिरफ्तार किया गया। थाना पर विधिक कार्यवाही करने के उपरान्त अभियुक्त को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया।
*घटना का संक्षिप्त विवरण-*
दिनांक 13.09.2025 को थाना सहसवान क्षेत्रान्तर्गत एक कुँए में गोवंशीय पशुओं के अवशेष मिले थे, जिसके सम्बन्ध में थाना सहसवान पर मु0अ0सं0 381/25 धारा 3/5/8 CS ACT तथा 14.09.2025 जो गोवंशीय पशुओं के अवशेष गुलजार के खेत में मिले थे जिसके सम्बन्ध में थाना सहसवान
पर मु0अ0सं0 381/25 धारा 3/5/8 CS ACT बनाम अज्ञात के विरुद्ध पंजीकृत किया गया था। दौराने विवेचना व साक्ष्य संकलन से 1. मौहम्मद शमशेर उर्फ समशीर पुत्र नन्हें खान, 2. शकील अहमद उर्फ बड्डे पुत्र अकील अहमद निवासीगण मौहल्ला नई बस्ती शहबाजपुर थाना सहसवान जनपद बदायूँ व 3. बहारे आलम पुत्र रईस अहमद निवासी मौहल्ला कटरा शहबाजपुर थाना सहसवान जनपद बदायूँ 4. ओमेन्द्र पुत्र पान सिंह व 5. बाबू पुत्र रामबहादुर उर्फ कर्रू निवासीगण ग्राम कैशो की मढैय्या थाना सहसवान जनपद बदायूँ 6.मनोज पुत्र सोरन निवासी
ग्राम फतनपुर टप्पा हवेली थाना सहसवान जनपद बदायूँ के नाम प्रकाश में आए, उपरोक्त सभी अभियुक्तगण को थाना पुलिस द्वारा पूर्व में ही गिरफ्तार कर जिला कारागार भेजा जा चुका है। आज दिनांक 28.10.2025 को शेष वाँछित अभियुक्त आमिर पुत्र रहीश निवासी मौहल्ला शहबाजपुर थाना सहसवान जनपद बदायूँ को गिरफ्तार किया कर जेल भेजा जा रहा है।
*विवरण पूछताछ -* अभियुक्त आमिर पुत्र रहीश निवासी मौहल्ला शहबाजपुर थाना सहसवान जनपद बदायूँ ने पूछताछ करने पर बताया कि साहब मैं तथा मेरे साथी मौहम्मद शमशेर उर्फ समशीर पुत्र नन्हें खान, शकील अहमद उर्फ बड्डे पुत्र अकील अहमद निवासीगण मौहल्ला नई बस्ती शहबाजपुर थाना सहसवान जनपद बदायूँ व बहारे आलम पुत्र रईस अहमद निवासी मौहल्ला कटरा शहबाजपुर थाना सहसवान जनपद बदायूँ के साथ स्थान बदल बदल कर द्वारा गोवंशीय
पशुओ का वध करते है, हम लोगो को ओमेन्द्र पुत्र पान सिंह व बाबू पुत्र रामबहादुर उर्फ कर्रू निवासीगण ग्राम कैशो की मढैय्या थाना सहसवान जनपद बदायूँ आवारा गोवशींय पशु उपलब्ध कराते है, तो हम लोग आनन्दीपुर के जंगल में कुँए के पास गोवशींय पशु का वध करते है, और ओमेन्द्र व बाबू हम लोगो की गोवंशीय पशु का वध करने के समय निगरानी भी करते है, उसके बाद हम लोगो के साथ जाकर अपने आप को छिपते छिपाते हुए मास की बिक्री करते है,
और बिक्री का जो रूपया आता है, हम लोग आपस में बराबर बराबर बांट लेते है, तथा हम लोगो को मनोज पुत्र सोरन सिंह निवासी ग्राम फतनपुर टप्पा हवेली थाना सहसवान जनपद बदायूँ आवारा गोवंशीय पशु उपलब्ध कराता है, तो हम लोग ग्राम जुनैदपुर के जंगल में गोवंशीय पशु का वध करते है।
मनोज भी हम लोगो के साथ रहकर हम लोगो की निगरानी करता है, उसके बाद उसी प्रकार हमारे साथ मास की बिक्री करते है जो रूपये मिलते है, बराबर आपस में बांट लेते है । *आपके द्वारा मेरे साथी बहारे आलम व मौहम्मद शमशेर उर्फ समशीर, शकील अहमद उर्फ बड्डे, मनोज व ओमेन्द्र को पहले ही गिरफ्तार कर लिया है।* मैं भी अपनी गिरफ्तारी से बचने के लिये इधर ऊधर छिप रहा था ।
अभियुक्त आमिर की गिरफ्तारी का स्थान दिनाँक
दिनाँक 28.10.2025 को थाना सहसवान क्षेत्रान्तर्गत चौकी नं0 04 के पास बने यात्री शैड से
विवरण गिरफ्तार शुदा अभियुक्त
आमिर पुत्र रहीश निवासी मौहल्ला शहबाजपुर थाना सहसवान जनपद बदायूँ
*अपराध करने का तरीका-*
अपने साथियों के साथ मिलकर आवारा गौवंशीय पशुओं की हत्या करना।
अभियुक्त बाबू का आपराधिक इतिहासः-
1. मु0अ0सं0 381/25 धारा 3/5/8 CS ACT थाना सहसवान
2. मु0अ0सं0 384/25 धारा 3/5/8 CS ACT थाना सहसवान
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम
नि0अ0 श्री हरवीर सिंह थाना सहसवान
का0 1614 इसेन्द्र कुमार थाना सहसवान
का0 2042 सतीश कुमार थाना सहसवान